Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को दो साल की सजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को दो साल की सजा
चंडीगढ़ , शुक्रवार, 16 मार्च 2018 (14:37 IST)
चंडीगढ़। पंजाब की पटियाला कोर्ट ने गायक दलेर मेहंदी को गैरकानूनी तरीके से लोगों को विदेश ले जाने के मामले में शुक्रवार को दो साल की सजा सुनाई है। बाद में अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। 
 
दलेर और उनके भाई शमशेरसिंह पर आरोप है कि वे कुछ लोगों को अपनी टीम का हिस्‍सा बताकर गैरकानूनी तरीके से विदेश ले गए और इस काम को अंजाम देने के लिए उन्‍होंने काफी रकम भी वसूल की थी। 
 
मेहंदी और उनके भाई ने 1998 और 1999 के दौरान दो बार अमेरिका में शो किए और उस दौरान वह अपनी पूरी टीम के साथ वहां पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान उन्‍होंने गैर कानूनी तरीके से अपने ग्रुप के 13 सदस्‍यों को वहीं छोड़ दिया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएनबी घोटाला, सरकार नहीं चाहती जांच की निगरानी कोर्ट करे