Gujarat: बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान, सरकार ने दिया सर्वेक्षण का आदेश

Webdunia
मंगलवार, 28 नवंबर 2023 (19:15 IST)
Crops damaged in Gujarat : गुजरात सरकार (Gujarat government) ने हाल ही में हुई बेमौसम बारिश (unseasonal rains) से प्रभावित किसानों को मुआवजा प्रदान करने को लेकर फसलों (Crops) के नुकसान के आकलन के लिए राज्यव्यापी सर्वेक्षण का आदेश दिया है। राज्य के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
पटेल ने कहा कि रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रभावित किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नुकसान ज्यादा नहीं होगा, क्योंकि ज्यादातर खरीफ फसलों की कटाई हो चुकी है और शुरुआती अनुमान से पता चला है कि बारिश से लगभग 3 से 4 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ हो सकता है।
 
पटेल ने कहा कि आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 26 और 27 नवंबर को बेमौसम बारिश ने 236 तालुकाओं को प्रभावित किया। कम से कम 112 तालुकाओं में 1 इंच बारिश हुई जबकि 34 में करीब 2 इंच, वहीं 6 तालुकाओं में 4 इंच तक बारिश दर्ज की गई।
 
उन्होंने कहा कि चूंकि कपास और तूअर फसलों की कटाई अभी होनी है इसलिए हम अनुमान लगा रहे हैं कि 3 से 4 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ होगा। हाल-फिलहाल में रबी मौसम की शुरुआत हुई है और कुछ बड़ी फसलों की बुवाई शुरू ही हुई है इसलिए नुकसान की आशंका कम है।
 
उन्होंने बताया कि हम बारिश से प्रभावित किसानों के लिए राहत पैकेज को लेकर नुकसान के आकलन के सर्वेक्षण का आदेश पहले ही दे चुके हैं। चूंकि बारिश रुक गई है इसलिए अधिकारियों ने आज मंगलवार से यह प्रक्रिया शुरू कर दी है। हमने अधिकारियों से जल्द से जल्द सर्वेक्षण पूरा करने को कहा है। रिपोर्ट आने के बाद मुआवजा दे दिया जाएगा।
 
पटेल ने कहा कि एसडीआरएफ मानदंडों के अनुसार ऐसे किसान जिनकी कुल फसल के 33 प्रतिशत या इससे अधिक का नुकसान हुआ है, वे 2 हैक्टेयर तक 6,800 रुपए प्रति हैक्टेयर का मुआवजा पाने के हकदार हैं और अगर राज्य सरकार को उचित लगता है तो राहत राशि बढ़ाई भी जा सकती है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तान पर कभी भी हमला कर सकता है भारत, रक्षा मंत्री के बयान से मची खलबली

Gold : अक्षय तृतीया से पहले सोने में बड़ी गिरावट, जानिए कितनी है कीमत, ग्राहकों के लिए लुभावने ऑफर्स

PoK में मची खलबली, एक्शन की आहट से घबराया पाकिस्तान, 42 लॉन्च पैड की पहचान, बिलों में छुपे आतंकी

कैमरे में कैद हुआ पहलगाम हमले का दिल दहलाने वाला मंजर, गोलियों की गड़गड़ाहट और खौफ में चीखते-भागते पर्यटक

पहलगाम का बदला, मई में हो सकता है भारत-पाकिस्तान युद्ध? सैन्य कार्रवाई की जमीन तैयार कर रही है मोदी सरकार

सभी देखें

नवीनतम

रक्षा मंत्री के बयान से Pakistan में खलबली, कभी भी हमला कर सकता भारत, आर्मी चीफ मुनीर की मुसीबत बढ़ी, 500 सैनिकों के इस्तीफे

Pahalgam Attack: भारत से तनाव के बीच नवाज शरीफ ने छोटे भाई शाहबाज शरीफ को क्या दी नसीहत

योरप के कई देशों में भीषण बिजली संकट, स्पेन और पुर्तगाल में प्लेन से मेट्रो तक सब ठप

सुप्रीम कोर्ट ने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर लगाई फटकार, कहा आप बड़े राजमार्ग बना रहे हैं लेकिन सुविधाओं के अभाव में लोग मर रहे

विजय दिवस के अवसर पर रूस ने की 8 से 10 मई को यूक्रेन में युद्धविराम की घोषणा

अगला लेख
More