बहराइच। उत्तर प्रदेश मे बहराइच जिले के संरक्षित वन क्षेत्र कतर्नियाघाट से सटे खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति को आज मगरमच्छ गेरुआ नदी में खींच ले गया। मौके पर पहुंची पुलिस व फारेस्ट टीम के सदस्यों ने गोताखोरों की मदद से नदी में शव की तलाश में लगे हुए।
पुलिस ने रविवार को बताया कि सुजौली थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी प्यारेलाल यादव (55) खेत में काम कर रहे थे कि इस दौरान संरक्षित वन क्षेत्र कतर्नियाघाट के जंगल में बह रही गेरुआ नदी से निकल कर आये एक मगरमच्छ ने हमला कर दिया और बुजुर्ग को नदी में खींच ले गया।
आस-पास के खेतों में मौजूद अन्य लोगों की नजर पड़ी लेकिन, कोई कुछ समझ या कर पाता उससे पहले ही मगरमच्छ प्यारेलाल को खींचकर गहरे पानी में ले गया। कुछ ही देर में ग्रामीण भी लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए। तब तक मगरमच्छ प्यारेलाल को लेकर पानी में गुम हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस एवं वन विभाग के कर्मियों ने गोताखोरों की मदद से नदी में शव की तलाश शुरू कर दी है। (वार्ता)