श्रद्धा वालकर हत्याकांड : अदालत ने आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत 4 दिन के लिए बढ़ाई

Webdunia
शुक्रवार, 6 जनवरी 2023 (17:59 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने अपनी 'लिव-इन पार्टनर' श्रद्धा वालकर की हत्या करने और उसके शव के टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत की अवधि शुक्रवार को 4 दिन के लिए बढ़ा दी।इससे पहले, एक अदालत ने 23 दिसंबर को पूनावाला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।

पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने कहा, मैं पूनावाला की न्यायिक हिरासत चार दिन के लिए बढ़ा रहा हूं। आरोपी को 10 जनवरी को व्यक्तिगत रूप से मेरे सामने पेश किया जाए। इससे पहले, एक अदालत ने 23 दिसंबर को पूनावाला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।

क्या है पूरा मामला : गत 12 नवंबर 2022 को दिल्ली पुलिस ने साउथ दिल्‍ली के महरौली इलाके में श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोप में आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की तथा उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए। इसके बाद कई दिन तक टुकड़ों को घर के फ्रिज में रखा।

आफताब ने श्रद्धा की हत्‍या 18 मई 2022 की शाम को की थी। आफताब ने सिर्फ श्रद्धा के टुकड़े ही नहीं किए बल्कि बड़ी बेरहमी से उसके शरीर के टुकड़ों को बाहर ले जाकर रात के समय फेंका जाता था। श्रद्धा और आफताब का रिश्ता साल 2019 में शुरू हुआ था।

जब 1 सप्ताह तक श्रद्धा से उसके परिवार की कोई बातचीत नहीं हुई तब उसके पिता विकास वालकर परेशान हो गए और श्रद्धा की तलाश में वे दिल्ली चले आए। श्रद्धा के पिता उसके फ्लैट में भी गए, लेकिन फ्लैट में ताला होने की वजह से उन्‍होंने महरौली के पुलिस थाने में अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

बाद में पुलिस ने जब अपनी जांच-पड़ताल शुरू की तो उन्हें श्रद्धा के हत्याकांड की खबर मिली। आरोप है कि श्रद्धा आफताब से शादी करना चाहती थी, लेकिन आफताब ऐसा नहीं चाहता था। इसीलिए उसने गुस्से में आकर श्रद्धा को मार दिया और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

अगला लेख
More