नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। जंगल में मिली हड्डियां श्रद्धा के पिता के डीएनए से मैच हो गई हैं। इससे यह साफ हो गया है कि जंगल में मिली हड्डियां श्रद्धा वालकर की ही हैं। उल्लेखनीय है कि श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने उसकी हत्या कर दी और शव के 32 टुकड़े कर जंगल में फेंक दिए थे।
इस पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस की एसआईटी कर रही है। सीएफएसएल जांच में खुलासा हुआ है कि महरौली के जंगल से मिली हड्डियां श्रद्धा की हैं। जानकारों की मानें तो इस जांच रिपोर्ट आफताब के खिलाफ बड़ा सबूत माना जा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 10 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की थी। इनमें श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण नागर, राहुल राय, गोडविन, शिवानी म्हात्रे और इनके पति का नाम भी शामिल है। कुछ अन्य लोगों से भी जांच के दौरान पुलिस ने पूछताछ की थी।
जेल में बंद है आफताब : श्रद्धा का लिव इन पार्टनर आफताब जेल में बंद है। पूनावाला को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराए के फ्लैट में श्रद्धा वालकर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस समय दिल्ली पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की तथा उसके शव के 30 से ज्यादा टुकड़े कर दिए थे। आफताब ने उन टुकड़ों को घर पर 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा और फिर उन्हें अलग-अलग इलाकों में फेंकता रहा।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala