केरल में फिर बढ़ा Corona, 6000 के करीब नए केस, 384 की मौत

गुरुवार को दर्ज की गई 384 मौत में से 56 पिछले कुछ दिनों में हुई थीं और 328 को केंद्र के नए दिशानिर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों पर आधारित अपील प्राप्त होने के बाद कोविड-19 से हुई मौत के रूप में दर्ज किया गया।

Webdunia
गुरुवार, 25 नवंबर 2021 (19:37 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 5 हजार 987 नए मामले सामने आए और महामारी से हुई 384 मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 51 लाख 8 हजार 112 हो गए और मृतकों की संख्या 38 हजार 737 पर पहुंच गई।
 
राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक अभी 51,804 मरीज उपचाराधीन हैं। केरल में कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक कुल 50,28,752 लोग ठीक हो चुके हैं।
 
गुरुवार को दर्ज की गई 384 मौत में से 56 पिछले कुछ दिनों में हुई थीं और 328 को केंद्र के नए दिशानिर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों पर आधारित अपील प्राप्त होने के बाद कोविड-19 से हुई मौत के रूप में दर्ज किया गया।
 
पुडुचेरी में 49 नए मामले : पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 49 नए मरीजों का पता चलने के बाद बृहस्पतिवार को इस महामारी के मामले बढ़कर 1,28,794 हो गए।
 
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलू ने बताया कि 2,776 नमूनों की जांच के बाद इन नए रोगियों का पता चला। पुडुचेरी में 25, कराइकल में 13, माहे में 6 और यानम में 5 नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के दो मरीजों की जान गयी जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,872 हो गई।
 
श्रीरामुलू के अनुसार, फिलहाल केंद्रशासित प्रदेश में 318 मरीजों का उपचार चल रहा है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 33 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही अब तक 1,26,604 मरीज महामारी से उबर चुके हैं। निदेशक के मुताबिक, संक्रमण दर 1.77 फीसदी है जबकि मृत्युदर 1.45 फीसदी एवं मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.30 फीसदी है।
 
केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 11,93,490 खुराक दी जा चुकी हैं। कुल 7,43,682 लोगों को टीकों की पहली खुराक तथा 4,49,808 को दूसरी खुराक दी गई है। 
 
लद्दाख में एक मरीज की मौत : लद्दाख में कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हजार 397 हो गई जबकि एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 213 हो गई। 
 
लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 213 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें लेह में 155 और करगिल के 58 मरीज शामिल हैं। लेह में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई। संक्रमण के सभी 28 नये मामले लेह में सामने आए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

Pahalgam Terror Attack : बिंदी हटाई, लगाए अल्लाहू अकबर के नारे, नहीं बच सकी पति की जान, बैसरन में ऐसे बरसीं गोलियां

Mumbai Attack : आतंकी तहव्वुर राणा को लगा झटका, अदालत ने खारिज की याचिका

BSF के जवान को पाक रेंजर्स ने पकड़ा, आंखों पर पट्‌टी बांध फोटो जारी, गलती से पार कर दी सीमा, भारत ने दी हिदायत

Pahalgam Attack : पाकिस्तान को अब दिन में दिखेंगे तारे, कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा दावा

उत्तराखंड में शुरू होगा यज्ञ, कर्मकांड और वेद में सर्टिफिकेट कोर्स

अगला लेख
More