दिल्ली में पालतू कुत्ते को लेकर विवाद, हमले में 3 लोग घायल

Webdunia
सोमवार, 4 जुलाई 2022 (17:03 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक पालतू कुत्ते को लेकर हुए झगड़े में पड़ोसी ने लोहे के पाइप से हमला कर 3 लोगों को घायल कर दिया।यह सब उस वक्त शुरू हुआ जब परिवार का एक पालतू कुत्ता व्यक्ति पर भौंकने लगा, जिसके बाद व्यक्ति ने कुत्ते पर हमला कर दिया।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह सब उस वक्त शुरू हुआ जब परिवार का एक पालतू कुत्ता व्यक्ति पर भौंकने लगा, जिसके बाद व्यक्ति ने कुत्ते पर हमला कर दिया।

पुलिस के अनुसार, रविवार की सुबह धर्मवीर दहिया नामक व्यक्ति कुछ आवारा कुत्तों के साथ सड़क पर टहल रहा था तभी पश्चिम विहार के ब्लॉक-ए निवासी का एक पालतू कुत्ता उस पर भौंकने लगा। अचानक दहिया ने कुत्ते की पूंछ पकड़कर उसे दूर फेंक दिया।

कुत्ते का मालिक 25 साल का रक्षित अपने कुत्ते को बचाने आया लेकिन दहिया ने कुत्ते पर फिर हमला किया, लेकिन कुत्ते ने दहिया को काट लिया। इससे दहिया और रक्षित के बीच मामूली धक्कामुक्की हो गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ देर बाद दहिया लोहे का पाइप लेकर मौके पर वापस आया और कुत्ते के सिर पर वार कर दिया।

उसने एक अन्य पड़ोसी 53 वर्षीय हेमंत और रक्षित को भी पाइप से मारा। अधिकारी ने बताया कि बाद में दहिया हमले में इस्तेमाल पाइप को वापस लेने के लिए रक्षित के घर में घुस गया और इस प्रक्रिया में उसने 45 साल की रेणु नामक महिला को भी मारा।

उन्होंने कहा कि सभी घायलों की चिकित्सा जांच की गई है, जबकि दहिया कुत्ते के काटने के कारण पार्क अस्पताल, ख्याला पहुंचा।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने बताया कि रक्षित के बयान के आधार पर पश्चिम विहार पूर्व पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 323 (जानबूझ कर चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना), 451 (जबरन घर में घुसना) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और तथ्यों की प्रमाणिकता देखी जा रही है।(भाषा) 
File photo

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका ने क्यों ठुकराए भारत के आम, 15 जहाज रोके, इतने करोड़ का होगा नुकसान

स्वर्ण मंदिर में पहली बार तैनात होगी एयर डिफेंस गन, पाकिस्तान है इसके पीछे की वजह?

3 दिन में ध्वस्त होंगे 8000 घर, गुजरात में 75 बुलडोजर तैनात, 150 डंपरों का एक्शन शुरू

दोस्त या दगाबाज, PM नरेन्द्र मोदी की मुश्किलें क्यों बढ़ा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

मंत्री विजय शाह केस में SIT का गठन, ये 3 IPS करेंगे मामले की जांच

अगला लेख