महंत यति नरसिंहानंद के बयान पर मुस्लिम समाज में आक्रोश, बुलंदशहर में पुलिस पर पथराव

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (00:44 IST)
गाजियाबाद जिले के महंत यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर साहब पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर मुस्लिम समाज में आक्रोश है। बुलंदशहर जिले में शुक्रवार शाम नमाज के बाद नमाजियों ने महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। नमाजियों को विरोध करने से रोकने ने लिए पुलिस ने बातचीत की, लेकिन वह नहीं माने। जिसके चलते पुलिसकर्मियों ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया तो स्थानीय मुस्लिम समाज भड़क गया और उसने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पीएसी की एक बटालियन मौके पर भेजी गई, वही बुलंदशहर एसएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर गश्त कर रहे हैं। फिलहाल पथराव और उपद्रव करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
यति नरसिंहानंद अक्सर अपने विवादित बयान के कारण सुर्खियों में रहते हैं। हाल में 29 सितंबर को गाजियाबाद के हिन्दी भवन में एक सम्बोधन देते हुए उन्‍होंने हिन्दुओं से अपील की थी कि दशहरा आने वाला है, वह मेघनाद और रावण का पुतला न जलाएं।

उन्होंने कहा कि 'हम हर साल मेघनाद को जलाते हैं, इस धरती पर उसके जैसा चरित्रवान व्यक्ति पैदा नहीं हुआ, कुंभकरण जैसा वैज्ञानिक योद्धा पैदा नहीं हुआ, रावण ने एक छोटा सा अपराध किया इसके लिए सालों से रावण को जलाते हैं। यति ने इसके बाद मोहम्मद पर बेहद आपत्तिजनक बातें कर दीं।

उन्होंने कहा कि आज ऐसे-ऐसे अपराधी पैदा हो गए हैं जिनका रावण के सामने कोई अस्तित्व नहीं है। इसलिए मोहम्मद पैगंबर जैसे लोगों का पुतला जलाना चाहिए। कोई रिकॉर्ड कर रहा है या नहीं? सब रिकॉर्ड करना और वायरल कर देना। 29 सितंबर का यह वीडियो अब वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया, पुलिस ने इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में यति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मुस्लिम समाज के लोग नाराज हैं। जिसके चलते बुलंदशहर में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

हिरासत में लिए गए नमाजियों को छुड़ाने के लिए बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे गए। वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने सभी लोगों को समझाकर वापस भेज दिया, लेकिन कुछ देर बाद नाराज नमाजी मस्जिद के पास इकट्ठा हो गए। पुलिस ने गश्त के दौरान घर जाने के लिए कहा, जिस पर वह क्रोधित हो गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही जिले के डीएम चंद्रप्रकाश और एसएसपी तमाम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बुलंदशहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पीएससी तैनात कर दी गई है। वहीं एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा, पथराव करने के मामले में पुलिस की तरफ से दो मुकदमे कायम हुए हैं और 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जो लोग भ्रामक प्रचार करके माहौल खराब करने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल क्षेत्र में शांति है, अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिसबल तैनात किया है, साथ ही सेक्टर और जोन में बांटकर पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस ने PM मोदी से किया सवाल, मुंबई से बड़ी परियोजनाएं गुजरात क्यों चली गईं

किसने कहा अनुच्छेद 370 बहाल किया जाएगा, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- झूठ फैला रहे अमित शाह

PM मोदी और शाह के खिलाफ EC पहुंची कांग्रेस, इन आरोपों के साथ दर्ज कराई शिकायत

Maharashtra Assembly Elections 2024 : देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र चुनाव को क्यों कहा अजीब, बोले- कीजिए 23 नवंबर का इंतजार

दिल्ली में बंद हुए स्कूल, आज से होंगी ऑनलाइन कक्षाएं, सीएम आतिशी ने जारी किया आदेश

अगला लेख
More