Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दीदी को वोट का मतलब मोदी को वोट : सुरजेवाला

Advertiesment
हमें फॉलो करें Congress
कोलकाता , बुधवार, 20 अप्रैल 2016 (08:23 IST)
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ममता बनर्जी को वोट देने का अर्थ भाजपा को वोट देना है।
 
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के संचार विभाग प्रमुख सुरजेवाला ने कहा कि दीदी के लिए वोट का मतलब भाजपा के लिए वोट है। वे अवसरवाद की राजनीति में एक दूसरे के पूरक हैं।
 
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के मतदाताओं को मोदी और दीदी में कोई फर्क नहीं दिखता, दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। वे छद्म विज्ञापन, स्व-प्रचार और अच्छे दिन और परिवर्तन के झूठ के आसपास खड़े हैं।
 
उन्होंने दावा किया कि दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक समझौता है क्योंकि तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा में ‘माइन्स और मिनरल्स विधेयक’ का समर्थन किया जबकि लोकसभा में पार्टी ने इसका विरोध किया था।
 
सुरजेवाला ने कहा कि जीएसटी के मामले में भी, तृणमूल ने प्रदेशों द्वारा 18 प्रतिशत से उंचे दर से कर लगाने की अनुमति देने को लेकर विधेयक का समर्थन किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi