गोरखपुर जेल में कैदियों के 2 गुट आपस में भिड़े, सुरक्षाकर्मियों को भी पीटा

Webdunia
शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019 (18:44 IST)
गोरखपुर। गोरखपुर जिला जेल के अंदर शुक्रवार सुबह खाने को लेकर कैदियों के 2 विरोधी गुटों में जबरदस्त संघर्ष हो गया, जिसमें कुछ लोग घायल भी हो गए। जेल सूत्रों के अनुसार कैदियों ने बीचबचाव करने गए कुछ जेलकर्मियों की भी पिटाई कर दी।

एडीएम (शहर) राकेश कुमार श्रीवास्तव तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया, 2 कैदियों के बीच खाने को लेकर विवाद हुआ, इनमें से एक कैदी ने खाने की गुणवत्ता खराब होने की बात कही, जबकि दूसरे कैदी का कहना था कि यह खाना जेल के अन्य कैदियों द्वारा ही बनाया जाता है। बाद में इस विवाद में जेल के अन्य कैदी भी शामिल हो गए और दोनों गुटो में संघर्ष हो गया।

एडीएम के अनुसार, अब मामला सुलझा लिया गया है और जेल में खाना पकाने का काम फिर से शुरू हो गया है। अब हालात सामान्य हो गए हैं और पुलिस भी जेल से वापस चली गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी पुलिसबल के साथ तुरंत जेल पहुंच गए।

सूत्रों के अनुसार कुछ कैदियों ने जेल में तैनात कुछ सुरक्षाकर्मियों की भी पिटाई कर दी। जिलाधिकारी विजएंद्र पांडियन ने बताया कि गोरखपुर जेल में कैदियों के 2 विरोधी गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मामले को सुलझाने की कोशिश की तो वह भी इस हंगामे की चपेट में आ गए।

जेल में कैदियों की कुछ मांगें थीं जिन्हें पूरा करने के लिए उन्हें लिखित आश्वासन दे दिया गया है और अब मामला पूरी तरह से शांत है। जेल सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विवाद की शुरुआत गुरुवार रात को उस समय शुरू हुई जब कैदी की पुलिस अधिकारी ने पिटाई कर दी थी।

यह बात जब जेल में बंद अन्य कैदियों को आज सुबह मिली, तब कैदी उग्र हो गए। गुरुवार को जब बैरक नंबर एक के 2 कैदी अदालत से लौट रहे थे तभी एक पुलिस अधिकारी ने उनकी पिटाई कर दी। सूत्रों के अनुसार आज सुबह जब यह बात अन्य कैदियों को पता लगी तो उन्होंने जेल के सुरक्षाकर्मी और डिप्टी जेलर की पिटाई कर दी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

3 बार पाकिस्तान जा चुकी है ज्योति मल्होत्रा, इन 4 कारणों से पुलिस को यूट्यूबर पर शक

Uttarakhand : चमोली स्थित रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुले, देश-विदेश के श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

Weather Update : कहीं गर्मी तो कहीं बारिश का कहर, जानिए देशभर में मौसम का हाल

IMF ने पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाईं, राहत कार्यक्रम के प्रति जोखिम को लेकर चेतावनी

हैदराबाद में चारमीनार के पास बिल्डिंग में भीषण आग, 17 की मौत

अगला लेख