मुबई में 3 वाणिज्यिक परिसरों में आग लगी, कोई हताहत नहीं

Webdunia
गुरुवार, 25 जून 2020 (19:27 IST)
सांकेतिक फोटो
मुंबई। मुंबई में नरीमन प्वाइंट स्थित ‘बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत’ के कार्यालय समेत तीन वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में गुरुवार को आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन एक परिसर में आग बुझाने के क्रम में दमकल का एक कर्मी बेहोश हो गया।
 
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि जॉली मेकर चैंम्बर 2 की 15 मंजिला इमारत में भूतल पर स्थित बैंक कार्यालय और सर्वर कक्ष में सुबह करीब सवा पांच बजे आग लगी।
 
उन्होंने बताया कि आग 4,000 वर्ग फुट के भूतल क्षेत्र में फैल गई। दमकल विभाग को सुबह 5 बजकर 21 मिनट पर आग लगने की जानकारी देने के लिए फोन किया गया, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को तुरंत रवाना किया गया।
उन्होंने कहा, किसी के अंदर फंसे होने की कोई सूचना नहीं मिली। अधिकारी ने बताया कि पानी के टैंकर सहित दमकल विभाग की 9 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर भेजी गईं। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
 
उधर, मुंबई के लोअर परेल इलाके में सुबह रघुवंशी मिल कंपाउंड की एक तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में भयंकर आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मिल परिसर के अंदर पी-2 नामक इस इमारत के भूतल पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लगी, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
 
उन्होंने बताया कि आग की लपटें बाद में ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गईं। पहले इसे ‘लेवल-2’ आग बताया गया था। बाद में, उसे लेवल-3 (आग लगने की बड़ी घटना) कर दिया गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कम से कम 12 गाड़ियों को वहां पर भेजा गया।
 
इसके अलावा, अंधेरी के मरोल इलाके में देर रात आग लगने से दो गोदाम जल गए। अधिकारियों के मुताबिक कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन आग बुझाने के दौरान एक अधिकारी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

कांग्रेस ने कई गलतियां कीं... राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा?

पश्चिम बंगाल में कैसे चुनौती बन रहा है कट्टरपंथ, राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, क्या दिए सुझाव

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

Pahalgam Attack के बाद अब तक 39 लोग गिरफ्तार, असम में कर रहे थे पाकिस्तान का समर्थन

सभी देखें

नवीनतम

देश में कड़ी सुरक्षा के बीच 5,400 से अधिक केंद्रों पर आयोजित हुई NEET-UG

एजाज खान पर महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप, दर्ज हुआ मामला

विदेश मंत्री जयशंकर की यूरोप को दो टूक, भारत को दोस्त चाहिए, ज्ञान देने वाले नहीं

ओडिशा में ट्रैक्‍टर पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के CM साय बोले- नक्सलवाद का होगा खात्मा, बस्तर बनेगा सबसे विकसित क्षेत्र

अगला लेख
More