भोपाल। उत्तरी सर्द हवाओं से आज राजधानी भोपाल सहित समूचा मध्यप्रदेश कांप रहा है। भोपाल में आज शीतल दिन (कोल्ड डे) रहा और कल पूरी तरह शीतलहर (कोल्ड वेव) की चपेट में आ सकता है। यहां 16 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तरी हवाएं चल रही हैं।
पर्यटन स्थल खजुराहो में शीतलहर चल रही है और जबर्दस्त ठंड की गिरफ्त में आ चुका है। जहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। प्रदेश में खजुराहो में अधिकतम तापमान सबसे कम रहा।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि भोपाल सहित इंदौर, नरसिंहपुर, राजगढ़, बैतूल, सिवनी, सागर, दमोह, रायसेन, धार और छिंदवाड़ा में आज 'कोल्ड डे' रहा। उमरिया, रतलाम, रायसेन, दतिया, धार, टीकमगढ़, श्योपुर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर एवं खजुराहो में शीतलहर चल रही है, जबकि ग्वालियर, नौगांव, उज्जैन, सतना, रीवा और सीधी में तीव्र शीतल दिन (सीवियर कोल्ड डे) रहा।
साहा ने बताया कि हालांकि भोपाल में शीतलहर का आज भी थोड़ा प्रभाव रहा, लेकिन कल पूरी तरह शीतलहर की चपेट में आ सकता है। आज दिनभर धूप रही, लेकिन तेज सर्द हवाओं के कारण धूप भी बेअर रही। अगले 24 घंटों में भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश शहरों में पारा और लुढ़क सकता है।
भोपाल में अधिकतम तापमान कल की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह सामान्य से 4.7 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम 6.6 डिग्री अंकित हुआ। यह सामान्य से 4.4 डिग्री कम है।