होशंगाबाद। रविवार रात को निर्मल होम्स निवासी ऋषि दुबे का परिवार करीब आधे घंटे आधे घंटे कोबरा की गिरफ्त में रहा। कमरे में सोते उनके बच्चों के ऊपर एक कोबरा चढ़ गया। बच्चों के ऊपर घूमते गए कोबरा ऋषि दुबे के चेहरे और सिर पर चढ़ गया, जिससे उनकी नींद खुल गई लेकिन सिर पर बैठे कोबरा को देखकर उनकी सांसे फूल गई।
किसी तरह कोबरा से बचकर उन्होंने मोहल्ले में लोगो को उठाया। एक घंटे की मशक्कत के बाद कोबरा को मारा जा सका। पीड़ित ऋषि दुबे ने बताया की रात करीब तीन बजे अचानक मुझे एहसास हुआ की मेरे चेहरे और सिर पर कुछ चल रहा है।
मैंने आँखे खोली तो देखा करीब दो फीट का कोबरा मेरे ऊपर हे। में कोबरा के शरीर से दूर होने के इंतज़ार में सांसे रोखकर पड़ा रहा। कोबरा सिर और चेहरे से होते हुए मेरी चादर पर आया। मैंने तत्काल उसे चादर सहित दूर कर दिया।
घर से बहार निकल गया पूरा परिवार : कोबरा से किसी तरह जान बचाकर ऋषि दुबे अपने दो मासूम बच्चों क्व साथ घर से बाहर निकल गए। घर में घुसा कोबरा कमरे में घूमता हुआ किचिन में चला गया।
पड़ोसियों को लगाई आवाज़ : घबराए दुबे परिवार ने कॉलोनी में अपने पड़ोसियों को आवाज़ लगाई। आसपास के लोग उनकी आवाज़ सुनकर मदद के लिए आए। इसके बाद कोबरा को मारा गया।