चीनी लाइट नहीं, शासकीय कार्यालयों में जलेंगे दीए

Webdunia
सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (21:04 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिला प्रशासन ने इस दीपावली में रोशनी के लिए चीन निर्मित किसी भी लाइट का उपयोग नहीं करने का फैसला किया है।
 
बलौदा बाजार जिले के कलेक्टर राजेश सिंह राणा ने सोमवार को बताया कि ​जिला प्रशासन ने शासकीय कार्यालयों में मिट्टी के दीये जलाने और चाइनीज उत्पाद का प्रयोग नहीं करने के संबंध में निर्देश जारी किया है।
 
​राणा ने बताया कि हम दीपावली के अवसर पर अपने घरों के साथ अपने शासकीय कार्यालयों रोशनी करते हैं। जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि इस दीपावली में इन कार्यालयों में मिट्टी के दीये जलाए जाएं। यहां चीन से निर्मित किसी भी प्रकार के उत्पाद का प्रयोग न किया जाए।
 
कलेक्टर ने बताया कि अधिकारियों से कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि जिला मुख्यालय के साथ जिले के अन्य शहरों और कस्बे में भी चीन निर्मित किसी भी उत्पाद का उपयोग न हो।
 
राणा ने बताया कि इस फैसले का उद्देश्य स्थानीय कुम्हारों को बढ़ावा देना भी है, जो मिट्टी के दीये बनाते हैं। जिला प्रशासन ने कुम्हारों को 150 इलेक्ट्रिक चाक भी प्रदान किए हैं जिससे वे बेहतर तरीके से काम कर सके। इसके साथ ही इस दीपावली तक स्थानीय बाजारों में दीये बेचने वालों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेने का फैसला किया गया है।
 
इससे पहले मुख्यमंत्री रमन​ सिंह ने इस रविवार को आकाशवाणी के रायपुर केंद्र से प्रसारित अपनी मासिक रेडियो वार्ता 'रमन के गोठ' में भी लोगों से दीपावली के मौके पर चीन के पटाखों और चीनी बिजली के सामानों का उपयोग नहीं करने की भी अपील की थी। उन्होंने श्रोताओं से दीपावली में गांव के बने मिट्टी के सामानों का इस्तेमाल करने का आग्रह किया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

बेंगलुरु बारिश से बेहाल, कई इलाके पानी में डूबे, जगह-जगह ट्रैफिक जाम, 5 लोगों की मौत

लालबाग पैलेस के जीर्णोद्धार एवं उद्यान पुनर्विकास के लिए मुख्यमंत्री यादव ने किया भूमिपूजन

राहुल गांधी के फोटो के साथ अमित मालवीय ने लगाया पाक जनरल आसीम मुनीर का चेहरा, कहा दोनों का एजेंडा एक

पकड़े जाने पर क्यों पराया हो जाता है अपना जासूस? क्या है जासूसों पर सरकारों का 'नो कमेंट' नियम!

राज्य शासन की विकास यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का मुख्‍यमंत्री ने किया शुभारंभ

अगला लेख