Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

चीनी नागरिकों को मथुरा-वृंदावन के होटलों में No Entry, नहीं परोसे जाएंगे चाइनीज फूड

हमें फॉलो करें चीनी नागरिकों को मथुरा-वृंदावन के होटलों में No Entry, नहीं परोसे जाएंगे चाइनीज फूड
, शुक्रवार, 26 जून 2020 (12:08 IST)
मथुरा। चीन की कायराना हरकत के बाद देशभर में उबाल है औेर लोग चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर विरोध जता रहे हैं। इस बीच तीर्थनगरी मथुरा-वृंदावन के होटल संचालकों ने बड़ा फैसला लिया है जिसके मुताबिक अब वे चीनी नागरिकों को अपने होटलों में नहीं ठहराएंगे और न ही किसी ग्राहक को चाइनीज फूड परोसेंगे।
 
होटल मालिक संघ ने अखिल भारतीय व्यापारी संघ (सीएआईटी) के अभियान का समर्थन करते हुए चीनी उत्पादों का बहिष्कार किया है, साथ ही होटलों में चीनी नागरिकों को नहीं ठहराने और मैन्यू कार्ड से चाइनीज फूड हटाने का फैसला लिया है।
 
गुरुवार को होटल मालिक संघ की बैठक में वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा हुई। संगठन के महामंत्री अमित जैन ने बताया कि मथुरा-वृंदावन होटल ऑनर्स एसोसिएशन सीएआईटी के उस अभियान के साथ है जिसमें चीनी वस्तुओं के बहिष्कार किया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान 'आत्मनिर्भर भारत' व 'लोकल से वोकल' और कैट के 'भारतीय सामान-हमारा अभिमान' को पूरे ब्रज क्षेत्र में जनमानस तक लेकर जाएंगे। इसी के तहत मथुरा-वृंदावन के होटल संचालकों ने चीनी नागरिकों को अपने यहां कमरा न देने और चाइनीज फूड पर प्रतिबंध लगाने के लिए मैन्यू कार्ड से ही 'चाइनीज फूड' आयटम को हटाने का फैसला लिया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णदयाल अग्रवाल ने कहा कि चीनी सैनिकों ने कायरों के समान धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला किया है। यह हमारा, हमारी सेना का और हमारे सैनिकों का अपमान है। इसलिए मथुरा-वृंदावन के होटल व्यवसायियों ने यह फैसला किया है कि अब चीनी नागरिकों को होटलों के कमरे उपलब्ध नहीं कराएंगे और न ही चाइनीज फूड बनाए जाएंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CBSE की परीक्षा परिणाम योजना को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, इस तरह जारी होगा रिजल्ट