यूपी निकाय का रण, सीएम योगी आदित्‍यनाथ का पंच

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 5 मई 2023 (22:57 IST)
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय 2023 चुनाव के दूसरे चरण में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रचार के लिए तूफानी दौरा किया। शुक्रवार को उन्होंने हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद और बुलंदशहर जिलों में मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं करते हुए समाजवादी पार्टी, रालोद और बसपा पर जमकर हमला बोला।

योगी ने समाजवादी और रालोद के गठबंधन को अवसरवादी और अराजकतावादी बताया, उन्‍होंने कहा, आज अराजकता की जड़ पर जब मट्ठा डालने का काम हो रहा है तो इन्हें परेशानी हो रही है। मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंच से बोलते हुए कहा कि आगामी 10 मई प्रथम स्‍वतंत्रता संग्राम की पावन तिथि है, जिसे हम क्रांति दिवस के रूप में मनाते हैं।

11 मई को आपको नगर निकाय चुनाव में हिस्सेदार बनते हुए वोट देकर नई क्रांति को जन्म देना होगा। आपके एक वोट की यह क्रांति सुशासन, विकास और राष्ट्रवाद की लहर लाएगी। नगर निकाय चुनाव की नब्ज को पकड़ते हुए मेरठ में उन्होंने कहा कि 2017 से पहले सपा-बसपा, लोकदल व कांग्रेस सभी ने सोतीगंज (चोरी वाहन कटान बाजार) की कालिख लगा दी थी।

जब आपकी अपनी सरकार (भाजपा) आई तो सोतीगंज का सफाया करते हुए कमल खिला दिया। मेरठ में आज शांति व सौहार्द है और अब यूपी में कहीं भी कर्फ्यू नहीं लगता है, बल्कि कांवड़ यात्रा यूपी की पहचान बन गई है। यूपी में माफिया नहीं महोत्सव अब नए यूपी की पहचान हैं।

सीएम ने कहा कि केन्द्र और यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, यदि मेरठ में 2017 नगर निगम चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में आते, का भाजपा बोर्ड बना होता तो मेरठ भी नई आभा के साथ बढ़ रहा होता। हमने पैसे की मेरठ में कमी आड़े नहीं आने दी, लेकिन पैसे का सही उपयोग बेहद जरूरी।

आज मेरठ और यूपी नए विकास के दौर से गुजर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कोतवाल धन सिंह गुर्जर के नेतृत्व में हुआ था, जिसके परिणामस्वरूप भारत 1947 में स्वतंत्र हुआ। क्रांति के इस अधिनायक के नाम पर मेरठ में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल को आधुनिक रूप दिया जा रहा है।

बुलंदशहर में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। बुलंदशहर की जनता ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि यहां पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। सीएम ने कहा कि मेडिकल कॉलेज निर्माण का सपना डबल इंजन की सरकार के कारण पूरा होगा, यही नहीं हमारी सरकार में जेवर के अंदर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बनाया जा रहा है।

यूपी निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री लोगों का उत्साह देखते बोले कि प्रदेश में 2017 से पहले नगरीय क्षेत्रों में शोहदों का आतंक था, लेकिन आज सेफ सिटी है। कुख्यात अपराधियों और माफियाओं के हाल तो आप देख ही रहे हैं, प्रदेश की जनता सुरक्षित है, बल्कि माफ़िया-अपराधी गले में तख्ती डालकर अपनी जान की भीख मांग रहे हैं।

चुनावी उद्बोधन में सभी जिलों के अंदर सीएम योगी ने कोरोना काल की याद दिलाते हुए कहा कि जब देश कोरोना महामारी से देश जूझ रहा था और लॉकडाउन के कारण 40 लाख लोग बेरोजगार होकर यूपी लौटे तो दुनिया सोच रही थी कि अब उनका क्या होगा? हमने ओडीओपी के ज़रिए उन 40 लाख लोगों को रोज़गार देने का काम किया। इस दौरान हमने करोड़ों लोगों को फ्री राशन उपलब्ध कराया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पिछली सरकारों की तरह चेहरे देखकर योजनाओं का लाभ नहीं देती है, बल्कि हमारी सभी योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के वास्तविक अवाम तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि हमने 6 साल में 2 करोड़ 61 लाख शौचालय देने का काम किया है, करोड़ों लोगों को फ्री बिजली कनेक्शन दिए हैं, आगे हम किसानों को ट्यूबवेल के फ्री कनेक्शन देने की तैयारी में हैं।

उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि पूर्व की सरकार परिवारवादी ही नहीं तमंचावादी भी थी। हमारी सरकार में आज युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं टेबलेट देने का काम है। मुख्यमंत्री ने हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद और बुलंदशहर में भाजपा के मेयर और प्रत्याशियों को जिताने के लिए जनता से आह्वान किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

बदनामी छुपाने के लिए Pakistan ने भारत पर फिर लगाया आरोप

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

Bharat Biotech ने किया हैजा की Vaccine का सफल परीक्षण

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

अगला लेख