टिहरी के आपदाग्रस्त क्षेत्रों को लेकर मुख्‍यमंत्री धामी के निर्देश, कहा- लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 29 जुलाई 2024 (13:12 IST)
Chief Minister Pushkar Singh Dhami News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भिलंगना के बालगंगा एवं बूढ़ाकेदार क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर अधिकारियों को संवेदनशील गांवों को तत्काल चिन्हित कर प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के रविवार को निर्देश दिए ।
 
टिहरी जिले में तोली, बूढ़ाकेदार, जखाणा और तिनगढ़ में शनिवार शाम को बादल फटने से जबरदस्त तबाही हुई थी। तोली गांव में एक महिला और उसकी पुत्री की भूस्खलन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी। तिनगढ़ गांव के 50 परिवारों के 70 लोगों को निकटवर्ती राजकीय इंटर कॉलेज विनकखाल में स्थानांतरित करना पड़ा है।
 
घटना के बाद से मुख्यमंत्री लगातार घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह एवं टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में जानकारी ले रहे हैं तथा उन्हें जरूरी निर्देश दे रहे हैं। धामी ने जिला प्रशासन से तिनगढ़ के अलावा आपदा प्रभावित क्षेत्र के अन्य संवेदनशील गांवों को भी तत्काल चिन्हित कर प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं।
 
राहत राशि का वितरण : दीक्षित ने बताया कि तोली गांव के दोनों मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की राहत राशि के चेक तथा आवास क्षति का एक लाख 35 हजार रुपये का चेक उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पशु हानि के लिए संबंधित पशुपालकों को 57 हजार 500 रुपए की राहत राशि के चेक भी वितरित कर दिए गए हैं।
 
जिलाधिकारी ने बताया कि तिनगढ़ गांव के प्रभावितों के लिए विनकखाल में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि आपदाग्रस्त क्षेत्र में बिजली और पेयजल की व्यवस्था को सुचारु करने के लिए कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि आपदा के मद्देनजर भिलंगना क्षेत्र में पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र बुधवार तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

अगला लेख
More