रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यदि जरूरत होगी तब राज्य में भी परिस्थिति के अनुसार बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा सकता है।
बघेल ने बुधवार को एक कार्यक्रम के बाद कहा, बजरंग दल पर प्रतिबंध (कर्नाटक में) लगाने का वादा किया गया है। बजरंगबली हनुमान पर नहीं। बजरंगबली हमारे आराध्य हैं। वह बजरंग नाम जोड़कर गुंडागर्दी कर रहे हैं, यह तो उचित नहीं है।
उन्होंने कहा, बजरंग दल के सदस्य होने के नाते यह अधिकार नहीं मिल जाता कि कानून हाथ में लें। यदि कोई अपराध हुआ है, तो अपराधी को सजा देने की प्रक्रिया है। पुलिस और न्याय व्यवस्था है। क्या बजरंग दल के सदस्य होने के नाते आप कानून अपने हाथ में ले लेंगे?
जब बघेल से पूछा गया कि क्या छत्तीसगढ़ में भी इस संगठन पर पाबंदी लगाई जा सकती है, तब उन्होंने कहा, वहां (कर्नाटक में) क्या हो रहा है वहां के हिसाब से हो रहा है, यहां जो होगा वह यहां की परिस्थिति के हिसाब से होगा। यहां के बजरंगियों ने जब गड़बड़ किया, तब हम लोगों ने ठीक कर दिया। जरूरत पड़ेगी तो यहां भी सोचेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां की समस्या के हिसाब से वहां के हमारे जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने यह विचार किया है। उन्होंने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि दंगे कौन लोग कराते हैं सब देख रहे हैं। बघेल ने कहा, आप देखेंगे कि जो गैर भाजपा शासित राज्य हैं वहां छोटी सी घटना को बड़ा करके यह लोग उसको वर्ग विभाजन करने की कोशिश करते हैं। ओडिशा में हुआ, छत्तीसगढ़ में हुआ, अन्य राज्यों में हुआ। इन लोगों को आम जनता से जुड़े मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है।
बघेल ने कहा, प्रियंका जी ने ठीक कहा कि कर्नाटक में चुनाव हो रहा है, कर्नाटक की जनता के बारे में आप क्या बोल रहे हैं। यहां 40 फीसदी कमीशन दिया जा रहा है उसके बारे में कब बोलेंगे, लेकिन वह हमेशा हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-क्रिश्चियन और कभी आदिवासी-हिंदू करेंगे। इन लोगों की केवल इसी में मास्टरी है और यही काम करेंगे।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, जोड़ने का काम यह लोग नहीं करते हैं, तोड़ने का काम करते हैं और सत्ता प्राप्त करते हैं। जो अंग्रेजों का सिद्धांत था फूट डालो राज करो। लेकिन जनता समझ चुकी है। किसी आदमी को कितने दिन तक ठग सकते हैं, एक न एक दिन समझ आ ही जाता है कि यह केवल अपने स्वार्थ के लिए कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री के बजरंग दल वाले बयान को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल ने कहा है कि राज्य सरकार प्रत्येक मुद्दे पर दोहरा मापदंड अपनाती हैं। चंदेल ने कहा है, भूपेश बघेल जी कह रहे हैं कि बजरंगी होने का मतलब यह नहीं है कि आप कानून हाथ में ले लेंगे।
यह बात उन्हें कांग्रेसियों को भी समझाना चाहिए जिन्होंने जगदलपुर में थाने में घुसकर कल (मंगलवार) एक आईपीएस का कालर पकड़कर हाथापाई की, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। छत्तीसगढ़ में भूपेश की कांग्रेस सरकार हर मुद्दे पर दोहरा मापदंड अपनाती है।
चंदेल ने कहा कि चाहे कवर्धा में भगवा अपमान की बात हो, नारायणपुर में धर्मान्तरित लोगों द्वारा आदिवासियों पर हमले की बात हो या बिरनपुर गांव में भुनेश्वर साहू की हत्या की बात हो। सिर्फ पीड़ित हिंदू पक्ष पर कार्रवाई होती है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)