गांव में दोस्तों से मिले मुख्‍यमंत्री भगवंत मान, याद आए पुराने दिन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (17:23 IST)
Punjab Chief Minister Bhagwant Singh Mann News: पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत सिंह मान शुक्रवार को अपने पैतृक गांव सतौज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और गांव के बुजुर्गों और माताओं-बहनों से आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने पुराने दोस्तों के साथ बैठकर पुराने दिनों को याद किया। 
 
मान ने ट्‍विटर पर गुरमुखी में लिखा- आज मैं अपने पैतृक गांव सतौज पहुंचा और ग्रामीणों से मुलाकात की। गांव के बुजुर्गों और माताओं-बहनों से खूब आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने पुराने दोस्तों के साथ बैठकर पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि आगामी पंचायत चुनावों में अच्छे आदमी को चुनें ताकि गांव का उच्च स्तर पर विकास हो सके। उन्होंने कहा- हम पंजाब के निवासियों से भी अपील करते हैं कि वे सर्वसम्मति से सरपंच चुनकर आपसी भाईचारे की मिसाल कायम करें। 
 
पंचायत चुनाव 15 अक्टूबर को : मान ने अपने पैतृक गांव सतोज में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनावों का उद्देश्य लोगों को जमीनी स्तर पर लोकतंत्र का हिस्सा बनाना है और उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि ये चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हों। पंजाब में 13,000 से अधिक ग्राम पंचायतों के लिए 15 अक्टूबर को चुनाव होंगे। मान ने सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि लोगों को पंचायतों में चुने जाने वाले उम्मीदवारों के बारे में आम सहमति बनानी चाहिए।
 
सर्वसम्मति से हो चुनाव : उन्होंने कहा कि जो भी गांव सर्वसम्मति से पंचायतों का चुनाव करेगा उसे पांच लाख रुपए का अनुदान मिलेगा और जरूरत के अनुसार स्टेडियम, स्कूल या अस्पताल की स्थापना की जाएगी। मान ने कहा कि लोगों को इन चुनावों में धन और बाहुबल के इस्तेमाल को हतोत्साहित करना चाहिए ताकि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अभिन्न अंग बन सकें।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस ने की Operation sindoor की सराहना, कहा- पार्टी सशस्त्र बलों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी

ऑपरेशन सिंदूर से खुश हुए ओवैसी, जानिए क्या कहा?

ऑपरेशन सिंदूर से खुश हुए नेता, भारतीय सेना पर जताया गर्व

Live: ऑपरेशन सिंदूर से लिया पहलगाम का बदला, एयर इंडिया ने रद्द की उड़ानें

पाकिस्तान की बर्बादी के लिए 'सिंधु' रूपी हथियार ही काफी

अगला लेख
More