फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद CAA के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान उग्र भीड़ की ओर से चली गोली एक सिपाही के बुलेटप्रूफ जैकेट को चीरकर पर्स पर लगी। पर्स में रखें सिक्कों की वजह से सिपाही की जान बच गई।
यह घटना सिपाही विजेंदर कुमार (24) को नया जीवन दे गई। आमतौर पर लोग पैंट की पीछे वाली जेब में पर्स रखते हैं, लेकिन सिपाही ने उस दिन ऊपर सीने के पास वर्दी में रखा हुआ था। गोली बुलेटप्रूफ जैकेट को चीरते हुए सिक्कों से भरे पर्स में जाकर अटक गई।
बवाल शांत होने के कई घंटों बाद जब सिपाही ने वर्दी उतारी तो जेब में छेद देखकर उसके होश उड़ गए। इसके बाद सिपाही ने शनिवार को इसकी जानकारी एसएसपी व डीएम को दी।
विजेंद्र कुमार ने कहा कि उनके पर्स में कई सिक्के थे। इन सिक्कों की वजह से गोली बुलेट प्रूफ जैकेट को भेदने के बाद सिक्कों को नहीं छेद पाई। इससे उनकी जान बच गई। उन्होंने बताया कि उन्हें वास्तव में ऐसा लग रहा है कि यह उनका दूसरा जीवन है।