Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

राजस्‍थान में गोमांस बेचने के मामले में पूरे थाने पर गिरी गाज, 38 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

हमें फॉलो करें Kishangarh Bass

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जयपुर , सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (13:12 IST)
Action against policemen of Kishangarh Bass police station: राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में कुछ लोगों को कथित तौर पर खुले में संदिग्ध गोमांस बेचते हुए पकड़े जाने के बाद किशनगढ़ बास पुलिस थाने के 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और थाने के अन्य सभी स्‍टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है। 
 
एक वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार गोकशी और खुले में गोमांस बेचने की सूचना मिलने पर पुलिस की कई टीम ने इलाके में छापेमारी की और कुछ संदिग्धों को पकड़ा है। पुलिस महानिरीक्षक जयपुर उमेश दत्ता ने बताया कि रेंज के चार जिलों में आज से शुरू हुए ‘घेराबंदी अभियान’ के लिए कई टीम बनाई गई हैं।
 
किशनगढ़ बास थाने का मामला : किशनगढ़ बास इलाके में कथित तौर पर गोकशी और गोमांस बेचे जाने की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और कई लोगों को हिरासत में लेकर संदिग्‍ध मांस बरामद किया।
 
उन्होंने कहा कि हमने कुछ मांस बरामद किया है जिसकी वैज्ञानिक जांच की जा रही है। कुछ संदिग्धों को पकड़ा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
 
38 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज : अधिकारी ने बताया कि किशनगढ़ बास पुलिस थाने के 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और थाने के अन्य सभी स्‍टाफ को पुलिस लाइन अटैच किया गया है। 
 
सूत्रों ने बताया कि एक सहायक उपनिरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को निलंबित किया गया है जबकि थानेदार सहित अन्य को वहां से हटाया गया है। थाने में 38 पुलिसकर्मी थे।
 
मामले की जांच के आदेश : उन्होंने कहा कि कथित तौर पर गोमांस बिक्री की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। यह जांच संबंधित जिले से बाहर के अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) स्तर के अधिकारी से कराई जाएगी।  जिस इलाके में तलाशी अभियान को अंजाम दिया गया वह हरियाणा की सीमा से सटा है और गो तस्करी के लिए कुख्यात है। (एजेंसी) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफवाहों पर भड़कीं मायावती, फिर कहा अकेले ही लड़ूंगी लोकसभा चुनाव