हल्द्वानी में उग्र भीड़ का तांडव, पुलिसकर्मियों समेत 100 से ज्यादा लोग घायल, कर्फ्यू, इंटरनेट, स्कूल बंद करने के आदेश
CM धामी की हाई लेवल मीटिंग
- उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश
-
भीड़ ने वाहनों को लगाई आग
-
पुलिस और नगर निगम टीम पर हमला
हल्द्वानी जिले के मुस्लिम बाहुल्य थाना बनभूलपुरा क्षेत्र अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल पर कार्रवाई करने गई नगर निगम की टीम पर स्थानीय लोगों द्वारा हमला बोल दिया गया। मदरसे और धार्मिक स्थल गिरता हुआ देखकर वहां मौजूद भीड़ उग्र हो गई। इसके चलते उन्होंने जेसीबी मशीन, जीप और दुपहिया वाहनों को भी आग लगा दी।
पुलिस पर पथराव : स्थिति पर नियत्रंण पाने के लिए पुलिस जैसे ही आगे बड़ी तो उपद्रवियों ने उन्हें टारगेट करते हुए पथराव कर दिया। पुलिस ने जैसे ही आंसू गैस के गोले दागे तो उग्र भीड़ ने थाने को आग के हवाले कर दिया। इन सबमें 100 से अधिक पुलिसकर्मी चोटिल हो गए है।
देखते ही गोली मारने के आदेश : स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए चार कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स की बुलाई गई है और क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिलाधिकारी ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए हैं। नैनीताल में इंटरनेट सेवा बंद करने की तैयारी की जा रही है। अराजक तत्वों की धरपकड़ के लिए पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है।
क्या था पूरा मामला : गुरुवार में थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के मलिक बगीचे में नगर निगम की टीम अपने दलबल के साथ अवैध मदरसे और नमाज स्थल को ध्वस्त कर रही थी। लगभग 300 एकड़ जमीन को नगर निगम की टीम ने पहले अपने कब्जे में लिया था, जैसे ही उन्होंने मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ा तो भीड़ इकट्ठा होकर टीम से उलझने लगी।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा समेत नगर निगम के अधिकारी स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास किया कि नमाज स्थल और मदरसे की जगह पूरी तरह अवैध है। लेकिन भीड़ ने जेसीबी मशीन समेत अन्य वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी।
एक व्यक्ति को गोली लगी : उपद्रवियों को काबू में करने के लिए पुलिस को पैर में गोली मारने के आदेश भी जारी हो गए। फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना है, हालांकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नही हुई है।
इंटरनेट सेवा बंद : स्थिति नियत्रंण में करने के लिए नैनीताल में इंटरनेट सेवा बंद करने की कवायद की जा रही है, पुलिस आराजक तत्वों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं।
सीएम की हाईलेवल मीटिंग : उन्होंने इस मामले को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इसमें मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार शामिल थे। उपद्रव वाले क्षेत्र में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के चलते स्थानीय स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
Edited By : Sudhir Sharma