BPSC Exam Dispute : पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा, 350 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 (00:56 IST)
BPSC exam dispute : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 में अनियमितताओं को लेकर इस इम्तिहान को रद्द किए जाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बृहस्पतिवार को आयोग के कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस ने 350 प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की हैं और 4 लोगों को गिरफ्तार करने के अलावा 30 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कहा कि जहां आयोग का कार्यालय स्थित है वह प्रतिबंधित क्षेत्र है और वहां किसी भी तरह के प्रदर्शन की अनुमति नहीं है।
 
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने स्पष्ट किया कि प्रदर्शनकारियों पर 'कोई लाठीचार्ज' नहीं किया गया है, लेकिन उन पर पुलिस मुख्यालय, राजभवन और मुख्यमंत्री आवास जैसे महत्वपूर्ण स्थानों के करीब स्थित क्षेत्र में सड़क यातायात को बाधित करने के लिए मामला दर्ज किया गया है।
ALSO READ: चुनावी साल में बिहार में BPSC आंदोलन पर भारी सियासत, युवाओं को साधने में जुटे सियासी दिग्गज
जिलाधिकारी ने बताया, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को भड़काने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है और प्रतिबंधित क्षेत्र में हंगामा करने वाले 30 लोगों को हिरासत में लिया है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।
 
गिरफ्तार चार लोगों में से एक पटना के शिक्षक रामान्शु मिश्रा भी शामिल हैं। पुलिस ने सचिवालय और कोतवाली थाने में 350 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की हैं। डीएम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी चार लोगों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
ALSO READ: BPSC परीक्षा : प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जारी, प्रशासन से पूछा सवाल
जिलाधिकारी ने दावा किया कि पता चला है कि अधिकतर प्रदर्शनकारियों को राज्य की राजधानी के बाहर से लाया गया था और उनमें से कुछ दूसरे राज्यों से भी आए थे। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए कुल 30 लोगों में से 26 पटना के निवासी नहीं हैं।
 
जिलाधिकारी ने कहा, वे बीपीएससी कार्यालय की ओर बढ़ना चाहते थे, जिसकी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने अनुमति नहीं दी। सुरक्षाकर्मियों के बार-बार अनुरोध के बावजूद उन्होंने सड़क खाली करने से इनकार कर दिया। यह प्रतिबंधित क्षेत्र है और ऐसी जगह नहीं है जहां विरोध प्रदर्शन की अनुमति हो।
ALSO READ: BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर का आमरण अनशन
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने सड़क खाली करने से इनकार किया तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने बीपीएससी कार्यालय के पास सड़कों पर लेटकर यातायात बाधित कर दिया। बीपीएससी अभ्यर्थी बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में आयोग कार्यालय के पास एकत्र हुए और 13 दिसंबर को राज्यभर में आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) परीक्षा 2024 को रद्द करने की अपनी मांग दोहराई।
 
इस मांग को आयोग पहले ही खारिज कर चुका है। सूचना के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान दो-तीन छात्र घायल भी हुए हैं। पटना उच्च न्यायालय 13 दिसंबर को हुई परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा। (भाषा) (File Photo) 
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Record High: सोने की कीमत में धुआंधार तेजी, 1650 रुपए उछलकर 1 लाख के करीब पहुंचा, अब कितने हो गए दाम?

National Herald case : चिदंबरम ने सोनिया गांधी और राहुल का किया बचाव, बोले- इस राजनीतिक हमले को कांग्रेस करेगी नाकाम

UP में 8 साल से 73 लैपटॉप की निगरानी कर रहे हैं 2 कांस्टेबल, दिया जा चुका है 54 लाख रुपए वेतन

क्या है Karnataka Ex DGP ओमप्रकाश हत्याकांड का सच, कौन करता था किसको टार्चर, बेरहमी से कत्ल का क्या है राज

Oppo K13 5G : 7000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

सभी देखें

नवीनतम

मध्यप्रदेश में 1 मई से 31 मई तक होंगे ट्रांसफर, अगली कैबिनेट की बैठक में ट्रांसफर पॉलिसी

परिवार समेत आमेर पहुंचे उपराष्‍ट्रपति वेंस, हाथियों ने सूंड उठाकर किया स्वागत

LIVE: सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित, शक्ति दुबे ने किया टॉप

Weather Update: मौसम का मिजाज, असम में तेज बारिश से सड़कें लबालब, कई राज्यों में गर्मी की तपन

मोदी के बाद कौन? दिल्ली में बंद कमरों में हो रही मैराथन मीटिंग्स ने मचाया सियासी तूफान!

अगला लेख
More