Chandigarh : पंजाब व हरियाणा CM आवास से कुछ दूरी पर मिला बम, पुलिस व बम स्क्वॉड पहुंची, सेना को लिखा पत्र

Webdunia
सोमवार, 2 जनवरी 2023 (22:51 IST)
चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हेलीपैड के पास सोमवार को एक बिना फटा बम मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया। नयागांव-कांसल टी-प्वाइंट पर आम के एक बाग में बम मिला है जो हेलीपैड से करीब 1 किलोमीटर दूर और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के आधिकारिक आवासों से करीब 2 किलोमीटर दूर है।
 
अधिकारियों के अनुसार पुलिस को जैसे ही उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में बम जैसी वस्तु मिलने की जानकारी मिली, एक दल मौके पर पहुंचा और इलाके को घेर लिया। एक बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर भेजा गया। स्थानीय प्रशासन ने सेना को इस बारे में सूचना दे दी है।
 
आपदा प्रबंधन, चंडीगढ़ के नोडल अधिकारी संजीव कोहली ने कहा कि जब हम पहुंचे और पड़ताल की तो पाया कि यह बिना फटा बम था। हमने इलाके को घेर लिया है। यह जांच का विषय है कि यह यहां कैसे आया।
 
उन्होंने कहा कि पुलिस और बम निरोधक दस्ते की मदद से बम को एक ड्रम में रखा गया है और बालू के बोरों से ढंक दिया गया है। सेना को सूचित कर दिया गया है। सेना के अधिकारी आकर इसे देखेंगे।
 
कोहली ने कहा कि किसी कबाड़ विक्रेता द्वारा इसे यहां फेंकने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता।
 
पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एके पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि यह एक गोला है जो चल नहीं पाया। उन्होंने कहा कि इस इलाके में अनेक कबाड़ विक्रेता हैं।
 
उन्होंने कहा कि यह इलाका (पंजाब के) मुख्यमंत्री के आवास से करीब ढाई किलोमीटर दूर है। ऐसा नहीं लगता कि किसी ने बम लगाया है।
 
चंडीगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने मौके का निरीक्षण किया है और मिली वस्तु की जांच की है। इस वस्तु को सुरक्षित तरीके से अलग कर लिया गया है और हमने चंडीमंदिर में सेना के अधिकारियों को सूचित कर दिया है।
 
उन्होंने कहा कि हमने (सेना के) बम निरोधक दस्ते से यहां आने और इसे निष्क्रिय करने का अनुरोध किया है। चौधरी ने कहा कि सेना के अधिकारी ही बता पाएंगे कि यह वस्तु किस प्रकार की है। 
 Edited by Sudhir Sharma भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1984 में हाईजैक हुए विमान में सवार थे मेरे पिता, विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा खुलासा

राम मंदिर में सफाई करने वाली युवती से 9 लोगों ने किया गैंगरेप

जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती, तिहाड़ से बाहर आकर बोले केजरीवाल

पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा श्री विजय पुरम, अमित शाह ने किया ऐलान

Retail Inflation : अगस्त में बढ़ी महंगाई, 3.65 फीसदी रही खुदरा मुद्रास्फीति

सभी देखें

नवीनतम

मेरठ में ढह गया तीन मंजिला मकान, कई लोग दबे, बचाव कार्य जारी

8 महीने से धरती से 400 KM दूर अंतरिक्ष में किन कठिनाइयों से जूझ रही हैं सुनीता विलियम्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

Haryana Election : हरियाणा में भाजपा को बड़ा झटका, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हुए कांग्रेस में शामिल

The Midwife’s Confession के जरिए सामने आया बिहार में नवजात बच्चियों की हत्या का घिनौना सच

हमें जिताइए, लाडकी बहिन योजना की राशि दोगुना कर 3000 कर देंगे

अगला लेख
More