गुवाहाटी। असम के मुख्य शहर गुवाहाटी के व्यस्त फैंसी बाजार में शनिवार को कम तीव्रता के बम विस्फोट में कम से कम 4 लोग घायल हो गए। पुलिस महानिदेशक कुलाधार सैकिया विस्फोट के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और कहा कि विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि विस्फोट की जांच के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है और वे इसकी जांच कर रहे हैं कि किस प्रकार के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि चारों घायल बस यात्री हैं और बस की खिड़की का मलबा सड़क पर बिखरा हुआ है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।
रिपोर्ट में बताया गया कि फैंसी बाजार में बह्मपुत्र नदी के साथ लगती दीवार के साथ रेत के ढेर में जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी गई। धमाके से दीवार को नुकसान पहुंचा और चारों ओर रेत बिखर गई। इस दौरान उल्फा (आई) के प्रमुख परेश बरुआ ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। स्थानीय टीवी चैनल ने दावा किया के बरुआ ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। (वार्ता)