More
दिल्ली में बीजेपी वाले नई आबकारी नीति से बौखलाए हुए हैं क्योंकि @ArvindKejriwal जी ने दिल्ली में ₹3500करोड़ की चोरी रोक दी. यह पैसा अब जनता के काम के लिए सरकार को मिल रहा है पहले यह पैसा बीजेपी नेताओं और शराब माफिया की जेब में जाता था.
— Manish Sisodia (@msisodia) January 3, 2022 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
CHRONOLOGY:
▪️पहले: दिल्ली में शराब माफिया अवैध ठेकों से ₹3-4 हजार करोड़ का Revenue चोरी करते थे
▪️फिर: @ArvindKejriwal सरकार New Excise Policy लाई। शराब माफिया पर लगाम लगी और जनता का ₹3500 करोड़ बचाया
▪️अब: BJP वाले बौखला कर चक्का जाम कर दिल्ली की जनता को परेशान कर रहे हैं
— AAP (@AamAadmiParty) January 3, 2022 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >इस प्रदर्शन की वजह से एनएच-24, अक्षरधाम, सफदरजंग सहित कई इलाकों में जाम लग गया। भाजपा के इस प्रदर्शन पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि नई आबकारी नीति से भाजपा बौखला गई है कि क्योंकि इससे कर चोरी रुकेगी और जो पैसा भाजपा नेताओं और शराब माफियाओं के पास जाता था वह अब अब सरकार को मिल रहा है, जो जनता के विकास कार्यों के लिए काम आएगा।