UP bypoll election results : BJP ने जीती आजमगढ़-रामपुर की सीटें, आपसी फूट से ढहा सपा का गढ़

अवनीश कुमार
रविवार, 26 जून 2022 (19:58 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में समाजवादियों का गढ़ कही जाने वाली आजमगढ़ लोकसभा सीट का नतीजा बेहद दिलचस्प आया है और समाजवादियों को अपने ही गढ़ में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।लंबे समय से आजमगढ़ पर काबिज समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव को भाजपा के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने 8679 वोटों के अंतर से हरा दिया।जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी के अभेद किले को ध्वस्त करने के बाद भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है तो वहीं समाजवादी पार्टी कार्यालय में साफतौर पर मायूसी देखने को मिल रही है।

वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने अपनी हार को भी स्वीकार कर लिया है लेकिन साइकल की रफ्तार को रोकने में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शाह आलम का बहुत बड़ा योगदान रहा और समाजवादी पार्टी के टेंडर वोट बैंक में तगड़ी सेंधमारी करने में सफल रहे हैं। बसपा ने डीएम फैक्टर (दलित+मुस्लिम) के तहत समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को पूरी तरीके से आजमगढ़ में नाकामयाब कर दिया, बसपा और सपा की लड़ाई का फायदा मिला है।

वरिष्ठ पत्रकार राजू रंजन की मानें तो आजमगढ़ में त्रिकोणीय संघर्ष के चलते समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी का कमल खिला है तो वहीं हाशिए पर पहुंच चुकी बहुजन समाज पार्टी को आजमगढ़ में हार के बाद भी एक नई ऊर्जा मिल गई है।

वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार बताते हैं कि त्रिकोणी संघर्ष के चलते समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है लेकिन समाजवादी पार्टी के अंदर पड़ी आपसी फूट भी हार का सबसे बड़ा कारण है। राजेश कुमार बताते हैं कि एक धड़ा जो अखिलेश यादव को लेकर बेहद नाराज चल रहा था। नाराजगी तब ज्यादा पनपने लगी जब आजमगढ़ की सीट छोड़ने का फैसला अखिलेश यादव ने कर दिया जिसके बाद समाजवादी पार्टी दो धड़े में बंट गई जिसके चलते भी समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।

त्रिकोणी संघर्ष के चलते समाजवादी पार्टी के कैडर बोर्ड में भी जमकर सेंधमारी हुई जिसके चलते मुस्लिम वोट काटने में जहां बहुजन समाज पार्टी सफल रही तो वहीं यादव वोट में भी सेंधमारी करने में भारतीय जनता पार्टी सफल रही।

इस दौरान समाजवादी पार्टी इस बिखराव को रोकने के प्रयास में लगी रही लेकिन वोटों के बिखराव को एकजुट करने में सफल नहीं हो पाई जिसके चलते समाजवादी पार्टी का गण आजमगढ़ उनके हाथ से निकल गया और लंबे समय बाद भारतीय जनता पार्टी के हाथ में आजमगढ़ की कमान आ गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय थल सेना की विभिन्न रेजिमेंट्स के युद्ध घोष

ऑपरेशन सिंदूर पर बनी राजनीतिक सहमति, सर्वदलीय बैठक के बाद बोले किरेन रीजीजू

IAI Harop: इजरायली ड्रोन, घात लगाकर करता है टारगेट, देशभक्‍त ऐसा कि क्षमता खत्‍म होने पर खुद को उड़ा लेता है

Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान के हाल से घबराए इंग्लैंड के खिलाड़ी, PSL छोड़ने की जताई इच्छा

लश्कर के समूह TRF को आतंकी संगठन घोषित किया जाए, सर्वदलीय बैठक में असदुद्दीन ओवैसी ने की यह मांग

अगला लेख