भाजपा ने कसा तंज, ममता को शाहरुख के बजाए गांगुली को राज्य का ब्रांड एम्बेसेडर बनाना चाहिए

Webdunia
सोमवार, 17 अक्टूबर 2022 (22:49 IST)
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि अगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के बारे में इतनी ही चिंतित हैं तो उन्हें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के स्थान पर सौरव गांगुली को राज्य का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त करना चाहिए। 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रोजर बिन्नी बीसीसीआई में गांगुली का स्थान लेंगे।
 
बनर्जी ने कहा था कि वह गांगुली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद के दूसरे कार्यकाल से वंचित किए जाने से स्तब्ध हैं। इसके कुछ देर बाद ही विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने यह टिप्पणी की। 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रोजर बिन्नी बीसीसीआई में गांगुली का स्थान लेंगे।
 
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख पर इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने और बंगाली भावनाओं को भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता अधिकारी ने मुख्यमंत्री से गांगुली को राज्य का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि गांगुली के बीसीसीआई प्रमुख पद से विदाई में कोई राजनीति नहीं है और आरोप लगाया कि बनर्जी घड़ियाली आंसू बहाकर इसमें राजनीति ढूंढने की कोशिश कर रही हैं।
 
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि जिस तरह से सौरव गांगुली को अपमानित किया गया है, वह अस्वीकार्य है। भाजपा उन्हें पार्टी में शामिल नहीं कर सकी, इसलिए उन्हें पद से हटा दिया गया। हम इसकी निंदा करते हैं। इसका ब्रांड एम्बेसेडर के मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है।
 
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आश्चर्य जताया कि बनर्जी को इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने में इतना समय क्यों लगा। उन्होंने कहा कि शायद उन्हें देर से एहसास हुआ कि यह मुद्दा बंगालियों के लिए महत्वपूर्ण है। हम सभी चाहते हैं कि सौरव बीसीसीआई अध्यक्ष बनें।
 
तृणमूल कांग्रेस ने पहले दावा किया था कि यह बदले की राजनीति की मिसाल है कि अमित शाह के बेटे जय शाह तो दूसरे कार्यकाल के लिए बीसीसीआई के सचिव बने हुए हैं, लेकिन गांगुली को संस्था का अध्यक्ष नहीं बने रहने दिया गया।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

कोलकाता में शनिवार को काम पर लौटेंगे जूनियर डॉक्टर, OPD में नहीं करेंगे काम

Haryana : खट्टर के भतीजे ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, बोले- भाजपा और अपने चाचा के साथ हूं

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

Tirupati Laddu : CM नायडू बोले- YSRCP ने भंग की TTD की पवित्रता, लड्डू में मिलावटी घी का किया इस्तेमाल

अगला लेख
More