जम्मू। जम्मू कश्मीर की भाजपा इकाई ने बुधवार को आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस उन विस्थापित कश्मीरी पंडितों के खिलाफ घाटी में स्थानीय लोगों को भड़का रही है जो स्थानीय निकाय चुनावों में भागीदारी के लिए लौटे हैं।
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अनिल गुप्ता ने कहा कि आज, जब कश्मीरी पंडितों में से कुछ लोग चुनाव में अपने अधिकार का इस्तेमाल करने या चुनाव लड़ने लौटे हैं तो नेशनल कॉन्फ्रेंस यह कहकर लोगों को भड़का रही है कि वे उन पर शासन करने आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस हमेशा से घाटी में कश्मीरी पंडितों की मौजूदगी के खिलाफ रही है।
गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने केवल 36 विस्थापित उम्मीदवार चुनाव में उतारे हैं। शेष अन्य सभी स्थानीय कश्मीरी हैं। (भाषा)