हींग व्यापारी के बेटे का अपहरण, 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई

Webdunia
बुधवार, 5 जुलाई 2017 (14:26 IST)
बरेली (उत्तरप्रदेश)। उत्तरप्रदेश के बरेली शहर के कोहड़ापीर क्षेत्र के एक हींग व्यापारी के 18 वर्षीय बेटे का अपहरण कर उनसे 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है।

व्यापारी का बेटा मंगलवार शाम 7 बजे प्रेमनगर थाने के पास स्थित एक घर से ट्यूशन पढ़ाकर निकला था। इसके बाद से उसका पता नहीं चला। मंगलवार रात 9.15 बजे उसी के फोन से पिता, भाई सहित कई परिजनों के पास 2 करोड़ रुपए की फिरौती देने का धमकी भरा वॉट्सएप मैसेज आया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बरेली के थाना प्रेमनगर के क्षेत्र कोहाड़ापीर निवासी उमेश सूरी का हींग का कारोबार है। उन्होंने बताया कि उनके छोटे बेटे 18 वर्षीय हार्दिक सूरी ने इसी साल 12वीं की परीक्षा पास की है। मंगलवार शाम वह बच्चों को टयूशन पढ़ाकर निकला था। शाम 7 बजे उसने भाई को फोन कर अपना कुछ काम होने और आधे घंटे में घर पहुंचने की बात कही, लेकिन रात 8 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन ने उसे फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा।

हार्दिक को परिजन ढूंढ ही रहे थे कि इसी दौरान रात 9.15 बजे उमेश सूरी, उनके बड़े बेटे कुनाल सहित अन्य परिजन के पास अचानक हार्दिक के फोन से एक वॉट्सएप मैसेज आया। मैसेज में लिखा कि तुम्हारा बेटा मेरे पास है। लड़का सही-सलामत चाहते हो तो 2 करोड़ का इंतजाम कर लो। हम रामपुर पहुंच चुके हैं। मैसेज आने के बाद परिजन प्रेमनगर थाने पहुंचे।

बरेली के पुलिस अधीक्षक सदर रोहित सिंह ने बताया कि हार्दिक सूरी के फोन से उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के पास वॉट्सएप से मैसेज आया है। मैसेज वाले ने खुद को रामपुर में होना बताया है। तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं। सही लोकेशन के लिए मोबाइल कंपनी से संपर्क किया जा रहा है। सभी पहलुओं पर काम शुरू कर दिया गया। हार्दिक सूरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसकी तलाश कराई जा रही है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

ब्रिक्स सम्मेलन पर यूक्रेन युद्ध का साया

ओडिशा, बंगाल में चक्रवात दाना की दहशत, 150 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, जानिए कैसी है सरकार की तैयारी?

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 नामों का किया ऐलान , कोपरी-पाचपाखाडी से शिंदे उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

अगला लेख
More