मालदा। भाजपा की पश्चिम बंगाल ईकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा कथित तौर पर की जा रही लगातार हिंसा के बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ता पड़ोसी राज्यों का रुख कर रहे हैं।
घोष ने कहा, 'पंचायत चुनावों से पहले देखी गई हिंसा ग्रामीण बंगाल में चुनाव खत्म होने के बाद भी जारी है। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आतंक और भय का माहौल पैदा कर दिया है।'
उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में भाजपा कार्यकर्ता बंगाल से बाहर जा रहे हैं और आसपास के राज्यों में शरण ले रहे हैं।
घोष ने कहा कि मंत्रियों और नेताओं ने खुले तौर पर विपक्ष मुक्त पश्चिम बंगाल का आह्वान किया है। उन्होंने कहा, मेरी राय में लोकतंत्र में यह ठीक नहीं है। घोष पंचायत चुनावों में जीत हासिल करने वाले नेताओं को सम्मानित करने यहां आए थे। (भाषा)