तिरुवनंतपुरम। श्रीलंका में बुर्के पर प्रतिबंध लगने के बाद भारत में भी इस मुद्दे पर चल रही तीखी बहस के बीच केरल में एक मुस्लिम संस्था द्वारा चलाए जा रहे एक कॉलेज ने सर्कुलर जारी करके कहा है कि छात्राएं बुर्का पहनकर स्कूल नहीं आएं।
केरल के मल्लपुरम में चलाए जा रहे इस कॉलेज में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह कॉलेज मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी की ओर से संचालित किया जाता है।
लोकसभा चुनावों के बीच इस प्रतिबंध पर राजनीतिक बवाल हो सकता है। कुछ स्थानीय संगठनों ने इस फैसले की कड़ी निंदा की है।