भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर के एक बयान से बीजेपी में सियासी हड़कंप मच गया। लोकसभा चुनाव को लेकर जब बीजेपी में टिकट को लेकर रायशुमारी शुरू ही हुई है कि अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले बाबूलाल गौर का कहना है कि दिग्विजय सिंह ने उनसे भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है।
बाबूलाल गौर का कहना है कि पिछले दिनों दिग्विजय सिंह ने उनसे मुलाकात के दौरान कहा कि कांग्रेस को आपकी जरूरत है और भोपाल से कांग्रेस की ओर से आप लोकसभा चुनाव लड़िए। वहीं दूसरी ओर बाबूलाल गौर ने अपने अंदाज में कांग्रेस के इस प्रस्ताव पर कहा कि 'मैं विचार कर रहा हूं। अभी तो लड़की देख रहे है, जो जमेगी उससे शादी करेंगे।'
गौर ने भाजपा से नाराजगी की खबरों को भी खारिज किया। उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने पर कहा कि ये तो उनका अधिकार है। ऐसा नहीं है कि बाबूलाल गौर पहली बार बीजेपी के लिए मुसीबत बने हैं। इससे पहले विधानसभा चुनाव के समय भी भोपाल की गोविंदपुरा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर वे बीजेपी के लिए मुसीबत का सबब बन गए थे। बाद में पार्टी ने उनकी बहू कृष्णा गौर को टिकट दिया था, विधायक चुनी गई थीं।