लखनऊ। योगगुरु बाबा रामदेव ने रविवार को यहां उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
योगी से मिलने के लिए बाबा रामदेव सुबह करीब 9.30 बजे मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर पहुंचे। स्वामी रामदेव ने मुख्यमंत्री से राज्य में निवेश के बारे में चर्चा की। दोनों की बातचीत का विस्तृत ब्योरा तो नहीं मिल सका है लेकिन माना जा रहा है कि योगगुरु ने राज्य में निवेश की इच्छा जताई है। वे बुंदेलखंड और नोएडा में निवेश करना चाहते हैं।
स्वामी रामदेव उत्तरप्रदेश में निवेश के लिए काफी दिनों से प्रयासरत हैं। इसके लिए उन्होंने पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार से भी संपर्क साधा था। (वार्ता)