राम-रहीम के सत्संग भवन में मिले डंडे, लोहे के सरिए

Webdunia
शनिवार, 26 अगस्त 2017 (22:12 IST)
जींद। हरियाणा के उचाना में विस्तार मंडी के पास डेरा सच्चा सौदा सिरसा के सत्संग भवन में पुलिस ने शनिवार को सर्च अभियान चलाया जिस दौरान यहां से डंडे, लोहे के सरिए आदि बरामद किए गए।
 
सर्च अभियान में ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुलतान सिंह, सतीश कुमार, डीएसपी महाबीर बिश्रोई, थाना प्रभारी मंदीप कुमार शामिल थे। सत्संग भवन में करीब एक घंटे तलाशी अभियान चला। पुलिस ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान पुलिस को यहां से डंडे और लोहे के सरिए और अन्य सामान मिला।
 
सत्संग भवन के बाहर अब नियमित रूप से पीसीआर खड़ी रहेगी। जींद में बाजारों में सुरक्षा की दृष्टि से खुद दुकानदारों ने हाथों में डंडे लेकर ठीकरी पहरा दिया। पुलिस प्रशासन भी पूरी रात शहर में गश्त करता रहा ताकि किसी तरह की घटना न हो।
 
दि फूड ग्रेन डीलर एसोसिएशन के प्रधान बलराज श्योकंद, कुलबीर चहल, कृष्ण श्योकंद ने कहा कि जब तक हालात सामान्य नहीं होते तब तक रात को पुलिस प्रशासन के साथ दुकानदार, शांति कमेटी के सदस्य पहरा देंगे। 
 
उन्होंने कहा कि हर किसी को चाहिए कि वह शहर में शांति बनाए रखने में पूरा सहयोग दे। शनिवार को जींद में आम दिनों की तरह बाजार खुले और लोग गांवों से खरीदारी के लिए शहर आए। अधिकांश प्राइवेट स्कूल बंद रहे लेकिन राजकीय स्कूल खुले।
 
उपमंडल कार्यालय परिसर में सरपंच एसोसिएशन की बैठक प्रधान पुरुषोत्तम शर्मा की अध्यक्षता में हुई। पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया कि सभी सरपंच अपने-अपने गांव में गणमान्य लोगों की शांति कमेटी बनाएंगे। सरपंच, शांति कमेटी सदस्यों के साथ मिलकर अपने-अपने गांवों में ग्रामीणों को शांति बनाने का संदेश देंगे। 
 
डीसी अमित खत्री ने कहा कि जिले में डेरा सच्चा सौदा के छ: नाम चर्चा घरों में साधु संगत के इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है। नाम चर्चा घरों पर पुलिस बल भी तैनात किया जा चुका है। हर गतिविधि पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है। 
 
लोगों से भी अपील की गई है कि अगर कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण नेहरा ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। किसी भी कीमत पर जिले में शांति-व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

विवादित टिप्पणी को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान, बोले- मंत्री विजय शाह अगर मेरी पार्टी में होते तो उन्हें...

Mahindra XEV 9e और BYD Atto की अटकी सांसें, 3 जून को होगी लॉन्च हो रही है Tata Harrier EV

गुजरात के मंत्री बच्चूभाई का एक और बेटा गिरफ्तार, 71 करोड़ के मनरेगा घोटाले में पुलिस का एक्शन

साल 2024 में 12000 करोड़ रुपए का यातायात जुर्माना, 9000 करोड़ का नहीं हुआ भुगतान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

उत्तराखंड में 6 बांग्लादेशियों और उनकी सहायता करने के आरोप में 2 भारतीय गिरफ्तार

अगला लेख