असम में शॉपिंग मॉल के सामने ग्रेनेड हमले में 12 लोग घायल

Webdunia
बुधवार, 15 मई 2019 (23:37 IST)
गुवाहाटी। असम के गुवाहाटी में बुधवार रात व्यस्त आरजी बरुआ रोड पर एक शॉपिंग मॉल के सामने ग्रेनेड विस्फोटों में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के दो जवानों समेत कम से कम 12 लोग घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
  
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस महानिदेशक कुलाधार सैकिया ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। संदेह जताया जा रहा है कि ग्रेनेड एक मोटरसाइकल सवार ने पुलिस-एसएसबी के पिकेट को निशाना बनाकर फेंका था। 
 
सैकिया ने कहा कि हमले के पीछे किसका हाथ था अथवा किसे निशाना बनाकर यह हमला किया गया, इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
      
उन्होंने हालांकि हमले में यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा-आई) का हाथ होने की आशंका से भी इंकार नहीं किया। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
 
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि यह उल्फा का काम हो सकता है, क्योंकि सुरक्षा बलों के कठोर अभियान से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि उल्फा अथवा किसी भी संगठन की संलिप्तता के बारे में विस्तृत जांच के बाद ही पुष्टि की जा सकती है।
      
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने हमले की निंदा की है और पुलिस महानिदेशक को दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आदेश दिया है।
 
गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि विस्फोट ‘गुवाहाटी सेंट्रल’ शॉपिंग मॉल के ठीक सामने रात लगभग 7.40 बजे हुआ।
 
फॉरेंसिक और बम विशेषज्ञों ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में एसएसबी के दो जवान भी शामिल हैं जिनकी पहचान अमूल्य रतन महतो और रमेश लाल के रूप में की गई है। सभी घायलों को गौहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More