Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Delhi : मनीष सिसोदिया पर मानहानि का मुकदमा, जानें किसने मांगा 100 करोड़ रुपए का हर्जाना

हमें फॉलो करें Delhi : मनीष सिसोदिया पर मानहानि का मुकदमा, जानें किसने मांगा 100 करोड़ रुपए का हर्जाना
, बुधवार, 22 जून 2022 (17:59 IST)
गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की पत्नी रिंकी भुइयां सरमा ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि मामला दर्ज कराया है, जिन्होंने पीपीई के लिए बाजार मूल्य से अधिक दामों पर ठेका देने का आरोप लगाया था।
 
भुइयां सरमा ने मंगलवार को कामरूप महानगर जिले के दिवानी न्यायाधीश के समक्ष वाद दाखिल किया और बुधवार को इस पर सुनवाई होने की उम्मीद है। भुइयां की वकील पद्माधर नायक ने यह जानकारी दी।
 
एक और विधायक किशोर दत्ता ने पीटीआई से कहा कि सिसोदिया ने 4 जून को नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए 'कुछ आरोप लगाए थे, जिससे रिंकी भुइयां सरमा के मान-सम्मान को ठेस पहुंची। 
 
उन्होंने कहा कि 'सिसोदिया ने बिना वजह विवाद में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा का नाम भी घसीटा। इसलिये हमने मानहानि का दावा किया है।

सिसोदिया ने मीडिया में आई एक खबर का जिक्र करते हुए पत्रकारों से कहा था कि एक ओर असम सरकार ने अन्य कंपनियों से 600 रुपए में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट खरीदीं, तो दूसरी ओर सरमा ने अपनी पत्नी व बेटे के व्यापारिक भागीदारों की कंपनियों को 990 रुपए के हिसाब से तत्काल पीपीई किट की आपूर्ति के ऑर्डर दिए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maharashtra Political Crisis : उद्धव ठाकरे ने कहा- मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं, सामने आकर बात करें (Live Updates)