कोकराझार/ गुवाहाटी। निचले असम के कोकराझार रेलवे स्टेशन के निकट रविवार को अज्ञात हमलावरों ने एक मंदिर के 56 वर्षीय पुजारी की हत्या कर दी जिसके चलते मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
काले कपड़े पहने 4 लोगों ने कोकराझार डेली बाजार शनि मंदिर परिसर में पुजारी निखिल देबनाथ की हत्या कर दी और मंदिर परिसर के निकट स्थित उनके घर से 2.30 लाख रुपए का सोना और 2 सोने की चेन लूट ली।
कोकराझार के पुलिस अधीक्षक राजन सिंह ने कहा कि कि हत्या लूटपाट के इरादे से की गई और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। मुख्यमंत्री ने इस हत्या की निंदा की और मामले में जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) मुकेश अग्रवाल को कोकराझार भेजा। (भाषा)