Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

शेखावत पर अशोक गहलोत का पलटवार, मैं रावण हूं तो तुम राम बन जाओ, लोगों के पैसे चुकाओ

हमें फॉलो करें Ashok Gehlot
, शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (19:11 IST)
Rajasthan news : राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें राजस्‍थान की राजनीति का रावण बताए जाने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर तीखा पलटवार किया। संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले में शेखावत की संलिप्तता की ओर इशारा करते हुए गहलोत ने कहा कि अगर मैं रावण हूं तो तुम राम बन जाओ और निवेशकों का पैसा लौटाओ। 
 
गहलोत ने कहा कि इस घोटाले में केंद्रीय मंत्री के मित्र जेल में हैं और उनके खुद की भी जेल जाने की नौबत है। शेखावत मुल्जिम हैं तो उन्‍हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए।
 
उल्‍लेखनीय है कि शेखावत ने चित्तौड़गढ़ में बीजेपी की जन आक्रोश रैली में कहा था कि राजस्थान में राजनीति के इस रावण अशोक गहलोत को समाप्त करना चाहते हो तो भुजाएं उठाओ और राजस्थान में राम राज्य की स्थापना के लिए संकल्प कीजिए।
 
गहलोत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा नेता झल्लाकर मेरे बारे में अपशब्द कहने लगे हैं आजकल। मैं रावण हूं? तुमने (शेखावत ने) लूट लिया वहां संजीवनी सोसायटी में दो-ढाई लाख लोग बेचारे बर्बाद हो गए हैं। पैसे खाकर बैठ गए। जेलों में बंद हैं उनके मित्र लोग। उनके मित्रों को जेल में डाला हुआ है। वो भी कभी भी जेल जा सकता है ऐसी नौबत है।’’
 
उल्‍लेखनीय है कि हाल ही में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने केंद्रीय मंत्री द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी।
 
गहलोत ने कहा कि अभी उच्‍च न्‍यायालय से उसने स्‍थगन लिया है। वह कहता था कि मैं तो मुल्जिम हूं ही नहीं... तुम मुल्जिम नहीं हो तो उच्‍च न्‍यायालय गए ही क्‍यों? वहां जमानत क्यों करवाई अभी?
 
गहलोत ने कहा कि वह (शेखावत) कहता है कि अशोक गहलोत रावण है... मैं रावण हूं चलो मैं रावण हूं तो तुम राम बन जाओ। भइया इन ढाई लाख लोगों के पैसे चुका दो। मैं कहूंगा कि तुम राम की तरह ही व्यवहार कर रहे हो। तुम मर्यादा पुरुषोत्तम राम बनना सीखो, राम की जो भक्ति करते हैं भगवान राम का जो संदेश है मर्यादा पुरुषोत्तम राम क्‍या तुम्‍हारी सोच ऐसी है तुम इतने भ्रष्ट आदमी हो। तुमने लूट लिया लोगों को। ठेठ वहां इथोपिया में, दुनिया के मुल्कों में जाकर तुमने फार्म हाऊस खरीद लिए। पैसा वहां ले गया। जितनी प्रॉपर्टी है संजीवनी की व इनके पास की बेचकर उन गरीबों का पैसा चुकाओ।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला सरकारी कर्मचारियों को पुडुचेरी सरकार का बड़ा तोहफा