Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया आज से 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर, कर सकते हैं कोई बड़ा ऐलान...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Arvind Kejriwal
, सोमवार, 22 अगस्त 2022 (11:57 IST)
अहमदाबाद। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सोमवार से 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान दोनों नेता एक सभा को संबोधित करेंगे और साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र युवाओं के साथ रोजगार और शिक्षा के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा गुजरात के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा करने की उम्मीद है।

आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के महासचिव मनोज सोरठिया ने एक वीडियो बयान में बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल और दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया हिम्मतनगर और भावनगर में लोगों से मुलाकात करेंगे।
Arvind Kejriwal

बता दें कि यह दौरा दिल्ली की आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के विवाद के बीच हो रहा है। सोमवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरने के बाद केजरीवाल और सिसोदिया राज्य में अपने कार्यक्रम से पूर्व एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन भी करेंगे।

सोरठिया ने बताया कि केजरीवाल सोमवार को हिम्मतनगर में टाउन हॉल सभा को संबोधित करेंगे, जहां उनके गुजरात के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा करने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि चुनाव के मद्देनज़र केजरीवाल का इस महीने यह गुजरात का चौथा दौरा होगा।

सोरठिया ने बताया, मंगलवार को केजरीवाल और सिसोदिया भावनगर में युवाओं के साथ रोजगार और शिक्षा पर चर्चा करेंगे। राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू-कश्मीर में ‘गैर-स्थानीय मतदाताओं' को शामिल करने पर सर्वदलीय बैठक