खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश कर रही पंजाब पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उसके खास सहयोगी तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया।
गोरखा बाबा खन्ना के मलौद थाने के मंगेवाल गांव का रहने वाला है। वह अक्सर अमृतपाल के साथ रहता था और अजनाला केस में भी नामजद बताया जाता है। गोरखा बाबा एक समय में अमृतपाल का गनमैन हुआ करता था।
पुलिस ने गोरखा बाबा के खिलाफ धारा 107/151 के तहत मामला दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर वह अकसर हथियारों के साथ पोस्ट डालता था।
उल्लेखनीय है कि पंजाब पुलिस देश के 8 राज्यों में अमृतपाल की तलाश कर रही है। पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में अलर्ट जारी किया गया है। पाकिस्तान और नेपाल से सटी सीमा पर बीएसएफ और एसएसबी को अलर्ट किया गया है।