अमरनाथ यात्रा का उत्साह बरकरार, अब तक 8 श्रद्धालुओं की मौत

सुरेश डुग्गर
सोमवार, 15 जुलाई 2019 (21:15 IST)
जम्मू। समाचार भिजवाए जाने तक अमरनाथ यात्रा में शिरकत करने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। हालांकि सोमवार को भी 3 और श्रद्धालुओं की दिल के दगा दे जाने के कारण मौत हो गई। अभी तक कुल 8 श्रद्धालुओं की मौत हुई है।
 
इस बार 3 साल बाद बाबा अमरनाथ की यात्रा में श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रा के पहले 2 सप्ताह में इस बार 4 साल में सबसे अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए पहुंचे हैं। अभी भी यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इसी तरह बरकरार है।
 
पिछले साल यात्रा के पहले दिनों में बारिश के कारण बहुत कम यात्री बाबा अमरनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचे थे। इसके बाद यात्रा में तेजी आई, लेकिन निरंतरता नहीं रही। यात्रा में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला। परंतु इस बार पहले दिन से लेकर अभी 2 सप्ताह पूरे होने के बाद भी यात्रा में हर दिन 10 से 15 हजार के बीच श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं।
 
पहले 2 सप्ताह में ही 2 लाख श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। यह पिछले 4 साल में सबसे अधिक है। इससे पहले साल 2015 में पहले 2 सप्ताह में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे।
 
इस बीच कश्मीर के हिमालय पर स्थित अमरनाथ गुफा के बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जारी तीर्थयात्रा के दौरान स्वास्थ्य कारणों से 3 और तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जो पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश के निवासी थे।
 
यात्रा अधिकारी ने बताया कि पंजाब के लुधियाना निवासी मोहनलाल शर्मा के पुत्र डिंपल शर्मा (52) को अमरनाथ गुफा के समीप दिल का दौरा पड़ा था। जबकि राजस्थान के धोलाभाटा (अजमेर) के निवासी महेन्द्र चौहान की पत्नी सुंदर देवी (63) को गंदेरबल जिले में बालटाल आधार शिविर में दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद चिकित्सा शिविर में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
इस बीच बालटाल जाने के दौरान मध्यप्रदेश के गंगाश्यार निवासी अजय मालवीय बीमार पड़ गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मालवीय की मौत के वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More