अमरनाथ यात्रियों पर पथराव का दावा करते हुए फर्जी पोस्ट करने को लेकर टैक्सी चालकों पर मामला दर्ज

Webdunia
सोमवार, 2 जुलाई 2018 (20:32 IST)
जम्मू। अमरनाथ यात्रियों पर पथराव होने का दावा करने वाली एक पोस्ट सोशल मीडिया पर कथित तौर पर फैलाने और उन्हें डराने को लेकर पुलिस ने यहां कुछ टैक्सी चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
 
पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में 2 अलग-अलग समूहों के टैक्सी चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल उन लोगों ने अपनी टैक्सियों की खिड़कियों के टूटे हुए कांच दिखाते हुए दावा किया था कि तीर्थयात्रियों पर पथराव के चलते ऐसा हुआ।
 
पुलिस ने बताया कि जम्मू रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली एक ट्रैवल एजेंसी वाला अमरनाथ यात्रियों के लिए राज्य के बाहर से कुछ टैक्सियों को लाया था। इससे स्थानीय टैक्सी ऑपरेटर नाराज हो गए और रविवार को 2 समूहों के बीच झड़प हुई थी। उन्होंने बताया कि कई टैक्सियों की खिड़कियों के कांच इस झड़प में टूट गए।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थिति तब गंभीर हो गई, जब कुछ टैक्सी चालकों ने निजी हित साधने के इरादे से सोशल मीडिया पर फर्जी सूचना पोस्ट कर दावा किया कि जम्मू में अमरनाथ यात्रियों पर पथराव हुआ है, साथ ही उन्होंने तीर्थयात्रियों के मन में डर की भावना पैदा करने की कोशिश की।
 
अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों और लोगों के खिलाफ इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

ममता बोलीं, केंद्र से औपचारिक अनुरोध प्राप्त होने पर ही बहुदलीय राजनयिक मिशन में वे अपने प्रतिनिधि भेजेंगी

उत्तराखंड में अर्धसैनिक बलों के जवानों से मिले केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्‍डा

भोपाल में 8 हजार पेड़ काटने की तैयारी के विरोध में प्रदर्शन, पेड़ों से चिपककर और रक्षा सूत्र बांध कर विरोध प्रदर्शन

Priyanka Senapati: कौन हैं यूट्यूबर प्रियंका सेनापति? पाकिस्‍तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा से क्‍या है कनेक्‍शन?

बेंगलुरु में 24 घंटों में 4 इंच बारिश, जगह जगह जलभराव से यातायात बाधित, IMD का और भी वर्षा का अलर्ट

अगला लेख