Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अजय माकन राजस्थान मामलों के प्रभारी महासचिव नियुक्त, 3 सदस्यीय समिति गठित

हमें फॉलो करें अजय माकन राजस्थान मामलों के प्रभारी महासचिव नियुक्त, 3 सदस्यीय समिति गठित
, रविवार, 16 अगस्त 2020 (23:50 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन (Ajay Maken) को अविनाश पांडे की जगह राजस्थान (Rajasthan news) मामलों का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने राजस्थान में पार्टी के बागियों द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए 3 सदस्यीय समिति का भी गठन किया है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, अजय माकन तथा संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल समिति के सदस्य होंगे। राजस्थान में कुछ समय पहले उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और कांग्रेस के 18 विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बागी तेवर दिखाए थे, जिसके मद्देनजर यह नियुक्ति की गई है।
 
हालांकि पायलट और अन्य विधायकों के फिर से कांग्रेस के साथ आने के बाद बगावत शांत हो गई थी। पार्टी नेतृत्व ने बागी विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित करने की घोषणा की थी।
 
पार्टी ने मतभेद सुलझाने और राज्य की विधानसभा में बहुमत खोने की संभावना से सरकार को बचाने के लिए हाल ही में माकन को पर्यवेक्षक के तौर पर राजस्थान भेजा था। माकन इससे पहले दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड और पाकिस्तान टेस्ट के चौथे दिन भी बारिश का कहर