ठाणे। ऐश्वर्या राय बच्चन अपने 44वें जन्मदिन के मौके पर मिड-डे मील कार्यक्रम के तहत एक साल के लिए 1000 बच्चों को भोजन मुहैया कराएंगी।
एक नवंबर को 44 साल पूरा करने वाली ऐश्वर्या राय एक साल के लिए अन्नमित्र फाउंडेशन की ओर से संचालित मिड-डे मील योजना के तहत 1000 बच्चों के भोजन का खर्च उठाएंगी अन्नमित्र फाउंडेशन इंटरनेशनल सोसाइटी आफ कृष्णा कांनशसनेस (इस्कान) द्वारा स्थापित फाउंडेशन है।
इस्कान के आध्यात्मिक गुरु राधानाथ स्वामी महाराज ने बताया कि अन्नमित्र के नाम से जानी जाने वाली मिड-डे मील योजना के तहत महाराष्ट्र के 2000 से अधिक विद्यालयों में पौष्टिक मिड डे भोजन उपलब्ध कराती है।
उन्होंने बताया, यह योजना साल 2004 में एक छोटे कमरे से शुरू हुई थी। इसमें केवल 900 बच्चों के लिए भोजन बनाया जाता था। अब इस योजना से उच्च तकनीक वाले 20 रसोईघरों से देश के सात राज्यों के 10 लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। (भाषा)