Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बिना अनुमति किशनगढ़ के निर्माणाधीन हवाई अड्डे पर विमान उतरा

हमें फॉलो करें बिना अनुमति किशनगढ़ के निर्माणाधीन हवाई अड्डे पर विमान उतरा
जयपुर , शुक्रवार, 13 जनवरी 2017 (16:33 IST)
जयपुर। एनसीसी का 2 सीटों वाला प्रशिक्षण विमान बिना मंजूरी के शुक्रवार को अजमेर जिले के किशनगढ़ में निर्माणाधीन हवाई अड्डे पर उतरा।

 
उपखंड अधिकारी (किशनगढ़) अशोक कुमार ने बताया कि 2 सीटों वाला विमान हवाई अड्डे पर बिना सूचना और बिना मंजूरी के उतरा। विमान में 2 लोग सवार थे। विमान ने कुछ समय रुकने के बाद जयपुर के लिए उड़ान भरी।
 
उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत रिपोर्ट जिला कलेक्टर अजमेर को भेजी गई है। विमान रास्ता भटकने के बाद उतरा या किसी अन्य वजह से? यह जांच का विषय है। निर्माणाधीन हवाई अड्डे पर किसी भी तरह के विमान को उतरने की मंजूरी नहीं है।
 
उधर, सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक जेएस बालहरा के अनुसार किशनगढ़ के निर्माणाधीन हवाई अड्डे पर उतरा छोटा विमान एनसीसी का 2 सीटों वाला प्रशिक्षण विमान था और प्रशिक्षण की प्रक्रिया के तहत ही यह विमान किशनगढ़ हवाई अड्डे पर उतरा था।
 
हवाई अड्डा निदेशक के अनुसार एनसीसी के 2 सीटर प्रशिक्षण विमान में ईंधन का टैंक छोटा होता है और हो सकता है कि यह ईंधन के लिए उतरा हो, वहीं एनसीसी सूत्रों ने कहा कि एनसीसी का 2 सीटर प्रशिक्षण विमान दिल्ली के लिए उड़ान पर था। विमान में 2 पायलट थे। विमान ईंधन भरवाने के लिए किशनगढ़ हवाई अड्डे पर उतरा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यायालय का मांझा पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण का प्रतिबंध हटाने से इंकार