भारतीय वायुसेना ने बारिश से प्रभावित ठाणे में 16 बच्चों समेत 58 लोगों की जान बचाई

Webdunia
रविवार, 4 अगस्त 2019 (18:14 IST)
मुंबई। वायुसेना ने महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक गांव में फंसे कम से कम 58 लोगों को रविवार को बचा लिया। इस संबंध में एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि ये लोग भारी बारिश के चलते सुबह से जिले के खदावली क्षेत्र के जू-नंदखुरी गांव में अपने जलमग्न घरों में फंसे थे।

प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार के अनुरोध पर वायुसेना ने फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर को तैनात किया तथा 16 बच्चों समेत लगभग 58 ग्रामीणों को बचा लिया गया है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।
भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने दोपहर 12.40 से 2.45 के बीच 2 खेप में सभी लोगों को बचा लिया। भारतीय वायुसेना के स्क्वॉड्रन लीडर सुभाष इस पूरे अभियान के समन्वयक रहे।
 
बुरंडा गांव में 15 लोग फंसे : भारतीय वायुसेना को पालघर जिले के बुरंडा गांव में फंसे 15 लोगों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टर सहायता के लिए राज्य प्रशासन से एक और अनुरोध प्राप्त हुआ। वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने अभी-अभी बचाव के लिए उड़ान भरी है।
प्रवक्ता ने कहा कि नौसेना के 3 बचाव दल राज्य सरकार के संपर्क में हैं और किसी भी तरह की मदद के लिए तैयार हैं। बचाव अभियान में मदद के वास्ते थलसेना की 2 टुकड़ियां ठाणे जा रही हैं। इन टुकड़ियों में 120 कर्मी शामिल हैं।
 
इस बीच मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने त्वरित मदद के लिए भारतीय वायुसेना का धन्यवाद किया। 'महा जनादेश यात्रा' के तहत गोंदिया जिले में मौजूद फडणवीस ने कहा कि मुंबई के कुछ निचली इलाकों में पानी भरा हुआ है।
उन्होंने कहा कि यह तब होता है, जब ऊंची लहरों के साथ मूसलधार बारिश होती है। मुंबई का भूगोल ऐसा है कि बारिश के पानी को बाहर निकालने की जरूरत है। सभी 8 वॉटर पंपिंग स्टेशनों के कार्य करने से स्थिति में काफी सुधार हो रहा है।
 
मीठी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार : मुंबई में जबरदस्त बारिश के कारण मीठी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर जाने के बाद वहां के आवासीय इलाके से कम से कम 400 लोगों को निकाल लिया गया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
मुंबई और इसके पड़ोस के इलाके में पिछले 2 दिन से जारी लगातार भारी बारिश के कारण विभिन्न इलाकों में बाढ़ आ गई है। आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि मीठी नदी का जलस्तर रविवार को खतरे के निशान को पार कर गया। इसके बाद क्रांति नगर इलाके में रहने वाले 400 लोगों को वहां से निकालकर पास के सरकारी स्कूल में भेज दिया गया है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच 23 साल के एक युवक रजा महबूब शेख के रविवार को धारावी क्रीक में गिर जाने के कारण उसके डूबने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी और दमकल विभाग उसका पता लगाने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

कमला हैरिस की पार्टी के भारतीय अमेरिकी व्यक्ति को मिले नस्ली संदेश

अमेरिकी सांसद की ट्रंप से अपील, लोगों की आर्थिक कठिनाइयों पर ध्यान देने की है जरूरत

PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कबूला, हां, मैंने ही करवाए थे लेबनान पेजर अटैक

LIC Policy में बदलाव को लेकर सांसद ने जताई चिंता, सीतारमण को लिखा पत्र

देश के नए CJI बने संजीव खन्ना, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ, जानिए क्यों हो रही चर्चा?

अगला लेख
More