Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बजट के बाद धामी ने कहा- राजस्व बढ़ाना हमारी प्राथमिकता

हमें फॉलो करें Pushkar singh Dhami

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (19:26 IST)
Supplementary budget presented in Uttarakhand: उत्तराखंड विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 5013.05 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट बृहस्पतिवार को पेश किया गया। विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें 3756.89 करोड़ रुपए राजस्व मद में जबकि 1256.16 करोड़ रुपए पूंजीगत मद में रखे गए हैं। सत्र के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राजस्व बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है। इस दिशा में हम काम भी कर रहे हैं। 
 
अनुपूरक बजट में केंद्र पोषित परियोजनाओं के तहत 1531.65 करोड़ रुपए तथा बाह्य सहायता प्राप्त योजनाओं के अंतर्गत 217.17 करोड़ रुपए का प्रावधन किया गया है। ALSO READ: उत्तराखंड सीएम धामी ने की केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से भेंट, लंबित जल विद्युत परियोजनाओं के संबंध में की चर्चा
 
अनुपूरक मांगों में सबसे अधिक 718 करोड़ रुपए की धनराशि आपदा प्रबंधन के अंतर्गत राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) को दी गई है। समग्र शिक्षा के लिए 697.90 करोड़ रुपए, शहरी विकास के लिए 192 करोड़ रुपए तथा पेयजल विभाग को जल निकासी कार्यों के लिए 120 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
 
महाकौथिग मेले का शुभारंभ : मुख्यमंत्री धामी ने खनसर, चमोली में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महाकौथिग मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्थानीय लोगों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी का यह पावन मेला आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और लोक परंपराओं का प्रतीक है।
 
इन आयोजनों के माध्यम से ही नई पीढ़ी हमारी विरासत से जुड़ती है और यह लोक कलाकारों को भी मंच प्रदान करते हैं। हमारी सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के साथ देवभूमि की संस्कृति को संवर्धित व संरक्षित करने का कार्य कर रही है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में भारी बारिश से सड़कें बनीं तालाब, गहरे पानी में डूबने से किशोर की मौत