मेरठ में आत्महत्या के लिए आरोपी ने ताना तमंचा, हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 27 जनवरी 2024 (22:15 IST)
Accused who threatened to commit suicide arrested : मेरठ में आज जानलेवा हमले के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस के सामने हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। आरोपी ने पुलिसकर्मियों के सामने खुद पर तमंचा तान लिया। हिम्मत दिखाकर जब एक पुलिस वाला आरोपी के पास पहुंचा तो उसने पुलिसकर्मी का गिरेबान पकड़ लिया। आरोपी का कहना था कि पुलिस ने उसके साथी को गिरफ्तार कर रखा है, पहले उसे छोड़े अन्यथा वह आत्महत्या कर लेगा।

मामला थाना देहली गेट क्षेत्र के सरायलाल दास क्षेत्र का है। इसी क्षेत्र के रहने वाले मनीष प्रजापति द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि थाना कोतवाली के रहने वाले दानिश और राशिद ने उस पर जानलेवा हमला किया है। धारा 307 में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने दानिश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

आज वह दूसरे आरोपी राशिद को पकड़ने के लिए बनियापाड़ा मोहल्ले पहुंच गई। पुलिस को देखते ही राशिद ने अपने दोनों हाथों में तमंचा उठा लिया और जान देने की धमकी देने लगा।

पुलिस के समझाने पर भी वह जिद पर अड़ा था कि उसके साथी दानिश को छोड़ दें वरना वह गोली चलाकर अपनी जान दे देगा। हालांकि इस दौरान उसने हवाई फायरिंग भी की। इसी बीच एक पुलिस वाला साहस जुटाकर उसके पास पहुंचा तो राशिद ने उसका गिरेबान पकड़ते हुए गोली चलाने की धमकी दी।

राशिद को पकड़ने के लिए थाना कोतवाली और देहली गेट पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने मौके की गंभीरता को समझते हुए रणनीति तैयार की। इस दौरान पुलिसकर्मियों की एक टीम ने राशिद को बातों में उलझाया तो दूसरी टीम ने उसे पीछे से धरदबोचा।

जैसे-तैसे राशिद को काबू में करके उसे थाने लाया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दो थानों की पुलिस के आपसी तालमेल और थानाध्यक्षों की कुशलता के चलते अनहोनी होने से बच गई और पुलिस ने आरोपी राशिद को गिरफ्तार कर लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, Operation Sindoor को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान को आया होश, बॉर्डर पर बीती रात रही शांति, कोई गोलाबारी नहीं

किन शर्तों पर हुआ सीजफायर, क्या अमेरिका की मध्यस्थता स्वीकारी, सचिन पायलट ने PM मोदी से पूछे सवाल

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

संजय राउत ने सीजफायर पर उठाए सवाल, बोले- इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए

अगला लेख
More