UP के कौशांबी में 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला, आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (23:14 IST)
Rape accused arrested : कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में 7 वर्षीय बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म कर उसे गंभीर हालत में छोड़कर फरार हुए आरोपी युवक को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पैर में गोली लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी हरिलाल प्रजापति के गंगा कछार में छिपे होने की सूचना पर थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने दबिश दी।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को देखते ही हरिलाल ने गोलीबारी शुरू कर दी जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उसके पैर में गोली लग गई। उन्होंने बताया कि गोली लगने से अभियुक्त हरिलाल घायल हो गया और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
एएसपी ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी हरिलाल प्रजापति के विरुद्ध थाना कोखराज में भारतीय दंड संहिता की दुष्कर्म की धारा तथा पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया था। उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 
इससे पहले शुक्रवार को सिराथू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अवधेश विश्वकर्मा ने बताया था कि थाना क्षेत्र के एक गांव में हरिलाल प्रजापति का पड़ोस के गांव के एक घर में आना-जाना था। उन्होंने बताया था कि शुक्रवार शाम वह उस परिवार की सात वर्षीय एक बच्ची को बहला-फुसलाकर गांव के बाहर एक गन्ने के खेत में ले गया जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद गंभीर हालत में मासूम को छोड़कर वहां से भाग गया।
 
सीओ ने बताया कि बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसको गंभीर हालत में देखकर उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

एक ही रात में पाकिस्‍तान की हालत खस्‍ता, मांगने लगा पैसों की भीख, वित्त मंत्रालय ने मांगा लोन

India Pakistan war : पाकिस्तानी सैनिकों ने LoC के निकट की गोलाबारी, महिला की मौत

भारत की पाकिस्तान पर वॉटर स्ट्राइक, बाढ़ से तबाह होगा आतंकियों का मददगार

इंदौर अब देश का पहला भिखारी मुक्त शहर, कभी इस शहर में थे 5 हजार से ज्‍यादा भिखारी

India Pakistan war : पंजाब के कई जिलों में Blackout, दहशत में गुजरी रात

अगला लेख
More